ETV Bharat / state

मसूरी: घर में लगी आग, सारा सामान जलकर राख, प्रशासन ने दी आर्थिक मदद

author img

By

Published : Jun 8, 2022, 10:15 PM IST

देहरादून जिले के मसूरी में बुधवार को आग लगने की घटना सामने आई है. यहां चांडाल गढ़ी इलाके में एक घर में आग लग गई और सारा सामान भी जलकर राख हो गया.

Mussoorie
Mussoorie

मसूरी: चांडाल गढ़ी इलाके में बुधवार को अचानक एक घर में आग लग गई थी. घर में आग लगने के पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की मदद लेनी पड़ी. तब कही जाकर आग पर काबू पाया गया.

जानकारी के मुताबिक चांडाल गढ़ी में उमेद सिंह नेगी का घर है. नेगी के घर में बुधवार को अचानक आग लग गई. आग लगने के समय घर में कई लोग मौजूद थे. इससे पहले वे कुछ समझ पाते आग पूरे घर में फैल गई. घर के अंदर मौजूद लोगों जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर बाहर गए.
पढ़ें- सितारगंजः अतिक्रमण हटाने के खिलाफ व्यापारी का हाईवोल्टेज ड्रामा, दुकान को आग लगाने की कोशिश की

आसपास के लोगों ने पहले खुद ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन जब वे आग पर काबू नहीं पा पाए तो उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को कॉल किया. फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया है. हालांकि तक घर में सारा सामान जलकर राख हो गया था.

आग की सूचना मिलते ही एसडीएम नरेश दुर्गापाल भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से फौरी तौर पर मदद के लिए 7 हजार रुपए का चेक दिया. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने के भरोसा दिया. प्राथमिक तौर पर आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.