ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: सीएम की दौड़ में बिशन सिंह चुफाल, ETV भारत से खास बातचीत

author img

By

Published : Jul 3, 2021, 12:25 PM IST

Updated : Jul 3, 2021, 3:51 PM IST

तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद कई नेताओं के नाम सीएम पद की रेस में हैं, जिसमें बिशन सिंह चुफाल का नाम भी आगे आ रहा है. ईटीवी भारत के साथ बिशन सिंह चुफाल की एक्सक्लूसिव बीतचीत...

Exclusive interview of Bishan Singh Chuphal
बिशन सिंह चुफाल का इंटरव्यू

देहरादून: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहे घटनाक्रम पर न केवल राजनीति से जुड़े लोग बल्कि आम जनता की नजरें भी टिकी हुई हैं. इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (cabinet minister satpal maharaj), धन सिंह के साथ ही कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल (cabinet minister bishan singh chuphal) का नाम भी मुख्यमंत्री पद के लिए रेस में सबसे आगे चल रहा है. इस मौके पर बिशन सिंह चुफाल से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की है.

बिशन सिंह चुफाल का कहना है कि भाजपा में मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी हाईकमान के स्तर पर किया जाता है. आज 3 बजे होने वाली विधायक मंडल दल की बैठक में इस पर फैसला लिया जाएगा. बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि पार्टी में जो भी जिम्मेदारी उन्हें दी जाएगी, उसका वे बखूबी निर्वहन करेंगे.

बिशन सिंह चुफाल से खास बातचीत.

बार-बार सीएम बदले जाने से कोई नुकसान नहीं- चुफाल

इस दौरान बिशन सिंह चुफाल ने बार-बार मुख्यमंत्री बदले जाने के सवाल पर कहा कि इससे राज्य को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. सभी मुख्यमंत्रियों के अनुभवों का प्रदेश को लाभ मिला है.

पढ़ें- BJP विधायक दल की आज होगी बैठक, नए सीएम के नाम का हो सकता है ऐलान

मुख्यमंत्री रेस में इन नेताओं का नाम

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का चेहरा एक बार फिर से बदलने जा रहा है. वर्तमान सीएम तीरथ सिंह रावत ने संवैधानिक कारणों के चलते राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. नए मुख्यमंत्री के तौर पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह और सतपाल महाराज समेत पांच नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं. मुख्यमंत्री पद की रेस में रितु खंडूड़ी और खटीमा विधायक पुष्कर धामी समेत बिशन सिंह चुफाल का भी नाम आ रहा है.

बता दें, तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से शुक्रवार रात को 11 बजकर 16 मिनट पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य (Governor Baby Rani Maurya) को अपना इस्तीफा दिया है. राज्यपाल को इस्तीफा देने के बाद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि चुनाव को लेकर संवैधानिक संकट के चलते उन्होंने इस्तीफा देना सही समझा.

Last Updated : Jul 3, 2021, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.