ETV Bharat / state

ओवर रेटिंग पर आबकारी विभाग सख्त, अनियमितता मिलने पर लगाया 50 हजार का जुर्माना

author img

By

Published : Jun 26, 2022, 12:07 PM IST

जिलाधिकारी आर राजेश कुमार (District Magistrate R Rajesh Kumar) के निर्देश पर आबकारी विभाग ने अभियान चलाते हुए कांवली रोड स्थित विदेशी मदिरा की दुकान (Dehradun liquor shop inspection) का औचक निरीक्षण किया. वहीं अनियमितता मिलने पर आबकारी विभाग (Dehradun Excise Department) की टीम ने 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया.

Dehradun
शराब की दुकान पर आबकारी विभाग ने लगाया जुर्माना

देहरादून: राजधानी देहरादून में लाइसेंसी शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग (निर्धारित मूल्य से ज्यादा) की शिकायत लगातार मिलती रहती है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी आर राजेश कुमार (District Magistrate R Rajesh Kumar) के निर्देश पर आबकारी विभाग ने अभियान चलाते हुए कांवली रोड स्थित विदेशी मदिरा की दुकान (Dehradun liquor shop inspection) का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान आबकारी विभाग (Dehradun Excise Department) की टीम को अनियमितता पाए जाने पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया.

जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने समय-समय पर शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.डीएम के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने विकासनगर क्षेत्र अंतर्गत खोदरी में आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की. साथ ही विकासनगर क्षेत्र अंतर्गत देसी और विदेशी शराब की दुकानों पर भी आकस्मिक निरीक्षण कर ओवर रेटिंग और स्टॉक आदि का मिलान किया. जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में शराब की ओवर रेटिंग न हो इसके लिए आबकारी विभाग को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें-ऋषिकेश में महिला तस्कर गिरफ्तार, 1 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद

गौर हो कि राजधानी देहरादून में जिला प्रशासन और आबकारी विभाग के लाख दावों के बावजूद लाइसेंसी शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग (निर्धारित मूल्य से ज्यादा) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिन जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया था कि जिला प्रशासन और जिला आबकारी विभाग एक टोलफ्री नंबर जारी करने जा रहा है, जिसके माध्यम से लोग ओवर रेटिंग को लेकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. जिसमें प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.