ETV Bharat / state

ऊर्जा कर्मचारियों का अब डैमेज कंट्रोल, नाराज हरक रावत को मनाने पहुंचे कर्मी

author img

By

Published : Oct 6, 2021, 10:14 PM IST

ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत कर्मचारियों से नाराज है. क्योंकि मंत्री ने ऊर्जा कर्मचारियों की कई मांगे मान ली थी. इसके बावजूद कर्मचारियों ने उनके कहने पर हड़ताल स्थगित नहीं किया. वहीं, मंत्री की नाराजगी को देखते हुए कर्मचारी डैमेज कंट्रोल करने के लिए उन्हें मनाने पहुंचे.

cabinet-minister-harak-singh-rawat
नाराज मंत्री को मनाने पहुंचे कर्मी

देहरादून: उत्तराखंड में ऊर्जा कर्मचारियों की हड़ताल भले ही स्थगित हो गई हो, लेकिन ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत की कर्मचारियों से नाराजगी अब भी बरकरार है. खबर है कि कर्मचारियों ने मंत्री को नाराज करने के बाद आज डैमेज कंट्रोल के लिए मंत्री द्वारा कुछ मांगे पूरी होने के लिए आभार व्यक्त किया.

मंत्री हरक सिंह रावत उर्जा कर्मचारियों से बेहद नाराज है. उनकी यह नाराजगी इसलिए है, क्योंकि कर्मचारियों ने उनकी बातें नहीं मानी और हड़ताल के लिए अड़े रहे. जबकि मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद कर्मचारी मान गए और हड़ताल स्थगित कर दी. यह स्थिति तब है, जब ऊर्जा मंत्री ने जिन मांगों को पूरा किया गया था, वर्तमान में कर्मचारियों की उतनी ही मांगे पूरी हुई है. जिसको लेकर हरक रावत कर्मचारियों से नाराज हैं.

नाराज मंत्री को मनाने पहुंचे कर्मी

पढ़ें: IAS दीपक रावत के रिप्लेसमेंट की तैयारी! ऊर्जा निगमों के एमडी पद पर इंटरव्यू शुरू

मंत्री की नाराजगी को देखते हुए कर्मचारियों ने आज हरक सिंह रावत के पास पहुंचकर उन्हें फूल मालाओं से खुश करने की कोशिश की. साथ ही उनकी जो मांगे पूरी हुई है, उसके लिए आभार जताया. इस मौके पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जितना भी संभव था, उनकी तरफ से प्रयास किया गया कि उनकी मांगे पूरी हो सके. बाकी भागों के लिए भी लगातार प्रयास किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.