ETV Bharat / state

ऊर्जा निगम में MD दीपक रावत के फरमान से खलबली, बेवजह बाहर घूमे तो कार्रवाई

author img

By

Published : Aug 5, 2021, 6:22 PM IST

पिटकुल मुख्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को लेकर आज प्रबंध निदेशक दीपक रावत ने चेतावनी आदेश जारी किया है. अगर कोई भी कर्मचारी और अफसर बेवजह बाहर घूमते पाया गया तो उस पर कार्रवाई होगी.

Managing Director Deepak Rawat
Managing Director Deepak Rawat

देहरादून: ऊर्जा निगमों में प्रबंध निदेशक पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद आईएएस दीपक रावत के एक आदेश ने कर्मचारियों में खलबली मचा दी है. इस आदेश में दीपक रावत ने कर्मचारियों को बेवजह मुख्यालय से बाहर न जाने का सख्त संदेश दिया है.

देहरादून में पिटकुल मुख्यालय के विभिन्न अधिकारी और कर्मचारियों को लेकर आज प्रबंध निदेशक दीपक रावत ने आदेश जारी किया तो कर्मचारियों में इसको लेकर खलबली मच गई. दरअसल, आदेश में साफ लिखा गया है कि जब भी दीपक रावत पिटकुल मुख्यालय में मौजूद होंगे, इस दौरान कोई भी अधिकारी और कर्मचारी मुख्यालय छोड़कर बाहर नहीं जाएगा.

हालांकि, इसमें यह भी कहा गया है कि अगर अति आवश्यक कार्य के लिए मुख्यालय से बाहर जाने की जरूरत है, तो अधोहस्ताक्षरी यानी प्रबंध निदेशक से इसकी अनुमति लेना जरूरी होगा. वैसे तो यह आदेश ऐसे कर्मियों को सख्त संदेश देने के लिए दिया गया है जो बेवजह मुख्यालय से बाहर जाते हैं, लेकिन इस आदेश के बाद कई कर्मचारी अलग-अलग सवाल भी खड़े कर रहे हैं.

अब फील्ड कर्मचारियों को बाहर जाने के लिए बार प्रबंध निदेशक से अनुमति लेनी होगी. मुख्यालय में मौजूद कई कर्मचारियों, अधिकारियों के पास फील्ड का भी चार्ज है. लिहाजा, ऐसे कर्मचारियों को दिक्कत हो सकती है. हालांकि, इसका जवाब आदेश में ही मौजूद है कि अगर किसी को अति आवश्यक कार्य के लिए मुख्यालय से बाहर जाना है तो वह प्रबंध निदेशक की इजाजत से ही बाहर जाएं.

पढ़ें- CBI ने हल्द्वानी जेल में डाला डेरा, कैदी की मौत की कर रही जांच

हालांकि, इस आदेश के बाद एक सवाल तो जरूर खड़ा हो रहा है कि आखिरकार दीपक रावत ने ऐसा आदेश क्यों जारी किया. क्या कर्मचारी मुख्यालय से बेवजह बाहर जा रहे हैं या दीपक रावत तक कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर कुछ शिकायतें आई हैं. इस आदेश के बाद ऊर्जा निगम के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.