ETV Bharat / state

ऊर्जा निगम के MD दीपक का अजीब-ओ-गरीब फरमान, रद्द की गांधी जयंती की छुट्टी, रविवार को भी बुलाया

author img

By

Published : Oct 2, 2021, 4:22 PM IST

ऊर्जा निगम के एमडी दीपक रावत ने गांधी जयंती के दिन एक आदेश जारी किया. उन्होंने सभी कर्मचारियों को कार्यालय आने के आदेश दिये हैं. इतना ही नहीं कर्मचारियों की रविवार की छुट्टी भी निरस्त करने के आदेश दिये हैं.

energy-corporation-md-deepak-rawat-canceled-gandhi-jayanti-leave-and-called-employees-to-office
IAS दीपक रावत ने रद्द की गांधी जयंती की छुट्टी

देहरादून: उत्तराखंड ऊर्जा विभाग में अक्सर ऐसे आदेश निकलते हैं जो न कर्मचारियों के गले उतरते हैं और न ही आम जनता इन आदेशों को समझ पाती है. ताजा मामला आईएएस अधिकारी दीपक रावत के एक ऐसे ही आदेश से जुड़ा है, जिससे ऊर्जा निगम के सभी कर्मचारी हैरत में पड़ गए हैं. दरअसल, IAS दीपक रावत ने गांधी जयंती के दिन ही एक आदेश निकाल कर कर्मचारियों को कार्यालय बुला लिया. यही नहीं कर्मचारियों की रविवार की छुट्टी भी अचानक निरस्त कर दी गई है.

ऊर्जा निगम में न जाने ऐसा क्या बड़ा काम होने जा रहा है, जिसके चलते निगम के एमडी दीपक रावत को आनन-फानन में गांधी जयंती के दिन आदेश जारी करना पड़ता है. आदेश गांधी जयंती पर कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त करने का है. यही नहीं रविवार को भी कर्मचारियों को कार्यालय आने का फरमान दिया गया है.

पढ़ें- मिशन 2022: उत्तराखंड का चुनावी गणित, इन मंत्री-विधायकों के लिए मुश्किल है 'डगर'

अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिरकार ऊर्जा निगम में ऐसा क्या बड़ा काम होने जा रहा है कि कर्मचारियों की 2 दिन की छुट्टी को अचानक कैंसिल कर दिया जाता है. गांधी जयंती पर ऊर्जा निगम में एक परियोजना के लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. जिसके बाद कर्मचारियों को कार्यालय में काम करने के आदेश दिए जाते हैं. साथ ही रविवार को भी उन्हें कार्यालय आने के लिए कहा जाता है.

पढ़ें- श्रीनगर नगर पालिका को नगर निगम बनाना जरूरत या राजनीति?

कर्मचारी इस बात को लेकर हैरत में हैं कि आखिरकार ऊर्जा निगम में ऐसा कौन सा बड़ा काम हो रहा है कि 2 दिनों की छुट्टी को विभाग ने कैंसिल कर दिया है. वैसे आपको बता दें कि ऊर्जा निगम कर्मचारी 6 अक्टूबर से हड़ताल पर जाने का ऐलान कर चुके हैं. ऐसे में कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल करते हुए उन्हें इस तरह के अजीब-ओ-गरीब आदेश देना कर्मचारियों के आक्रोश को बढ़ा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.