ETV Bharat / state

वोटर कार्ड के लिए निर्वाचन आयोग चलाएगा विशेष अभियान, ऑनलाइन भी आवेदन कर पाएंगे मतदाता

author img

By

Published : Jul 14, 2023, 5:20 PM IST

साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने ने मतदाता सूची को अपडेट करने का काम तेज कर दिया है. इस दौरान पहले जिन लोगों के वोटर कार्ड नहीं बने हैं, उनके वोटर कार्ड बनाए जाएंगे. वहीं वोटर कार्ड में किसी तरह की गलती होने की स्थिति में उसमें संशोधन भी किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची को अपडेट करने के प्रयास तेज कर दिए हैं. इस दिशा में राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश भर में एक महीने तक विशेष अभियान चलाने का फैसला लिया है. इस अभियान में नए वोटर कार्ड बनाए जाने से लेकर वोटर कार्ड में संशोधन और दो वोटर कार्ड रखने वालों के एक वोटर कार्ड को कैंसिल करने का काम किया जाएगा.

राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से 21 जुलाई से 21 अगस्त तक एक महीने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. आयोग की तरफ से इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में वोटर लिस्ट को अपडेट करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से इस अभियान को शुरू किया जा रहा है.
पढ़ें- फिर शुरू हुई केदारनाथ यात्रा, रास्ते में फंसे 4 हजार श्रद्धालु हुए रवाना, नासूर बना सिरोबगड़ डेंजर जोन

देहरादून में मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम ने इस संदर्भ में आगामी कार्य योजना को सार्वजनिक करते हुए आयोग की तरफ से चलाए जाने वाले अभियान की जानकारी दी. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से इस दौरान 3 तरह के कार्यों को किया जाएगा.

इसमें पहला जिन लोगों के वोटर कार्ड नहीं बने हैं, उनके वोटर कार्ड बनाए जाएंगे. इसके अलावा वोटर कार्ड में किसी तरह की गलती होने की स्थिति में उसमें संशोधन का काम भी अभियान के दौरान पूरा किया जाएगा. तीसरा और महत्वपूर्ण काम ऐसे लोगों से जुड़ा है, जिन्होंने अपने दो वोटर कार्ड बनाए हुए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से ऐसे लोगों के एक वोटर कार्ड को कैंसिल करने का काम किया जाएगा. खास बात यह है कि इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अधिकारी क्षेत्रों में पहुंचकर सीधे लोगों से संवाद कर वोटर कार्ड की सूची को अपडेट करने का काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.