ETV Bharat / state

फोन पर बात करते हुए रेलवे ट्रैक पार कर रहा था बुजुर्ग, ट्रेन की चपेट में आने से मौत

author img

By

Published : Jun 10, 2023, 7:15 AM IST

ऋषिकेश में एक बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग फोन पर बात करते हुए रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. तभी अचानक ट्रेन आ गई, जिससे कटकर बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

ऋषिकेश: श्यामपुर नटराज बाईपास मार्ग पर एआरटीओ कार्यालय के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग अपनी बेटी के साथ रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी यह हादसा हुआ. जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि श्यामपुर नटराज बाईपास मार्ग पर एआरटीओ कार्यालय के सामने एक बुजुर्ग रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आ गया है. सूचना मिलते ही एसएसआई दर्शन सिंह काला पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि बुजुर्ग का शव रेलवे पटरी पर पड़ा है. पुलिस ने शव को पटरी से हटा कर अपने कब्जे में लिया. फिर एंबुलेंस से शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाने के लिए ले गई. एसएसआई दर्शन सिंह काला ने बताया कि बुजुर्ग फोन पर बात करते हुए रेलवे ट्रैक को क्रॉस कर रहे थे. तभी अचानक ट्रेन आ गई और बुजुर्ग उसकी चपेट में आ गया. जिस कारण उसकी मौत हो गई.
पढ़ें-उत्तराखंड के हल्द्वानी में ट्रेन की चपेट में आई बाइक, लोको पायलट को लगाना पड़ा इमरजेंसी ब्रेक

बुजुर्ग का नाम ओमप्रकाश है, उनकी उम्र 60 वर्ष थी. ओमप्रकाश गंगानगर के रहने वाले थे. परिजनों को घटना की जानकारी देकर मौके पर बुलाया गया. घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. रेलवे के मुताबिक ऋषिकेश पुरानी रेलवे लाइन पर गंगानगर एक्सप्रेस जा रही थी. तभी खंभा नंबर 10 के पास एक बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.