ETV Bharat / state

उत्तराखंड के शिक्षा अधिकारियों ने लिया एमपी के सीएम राइज विद्यालयों का जायजा

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 10:29 AM IST

Uttarakhand Education
उत्तराखंड शिक्षा

मध्य प्रदेश के सीएम राइज विद्यालय खासी चर्चा बटोर रहे हैं. उत्तराखंड के माध्‍यमिक शिक्षा निदेशक राकेश कुंवर और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक वंदना गर्व्‍याल के नेतृत्‍व में स्‍कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मध्‍य प्रदेश में संचालित किये जा रहे सीएम राइज विद्यालयों का अवलोकन किया. साथ ही मध्‍य प्रदेश में प्रारंभिक कक्षाओं में संचालित होने वाले मूलभूत साक्षरता एवं संख्‍या ज्ञान के कार्यक्रम 'मिशन अंकुर' की गतिविधियों का बारीकी से अध्‍ययन किया.

भोपाल/देहरादून: मध्‍य प्रदेश में स्‍कूली शिक्षा के नवाचारी उत्‍कृष्‍ट कार्यों को देश के अन्‍य राज्‍य भी अपनाने जा रहे हैं. खासतौर से अनेक हिन्‍दी भाषी राज्‍य मध्‍य प्रदेश के शैक्षिक नवाचारों और कार्यक्रमों में अपनी रुचि प्रदर्शित कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को उत्तराखंड राज्‍य के माध्‍यमिक शिक्षा निदेशक राकेश कुंवर और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक वंदना गर्व्‍याल के नेतृत्‍व में स्‍कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मध्‍य प्रदेश में संचालित किये जा रहे सीएम राइज विद्यालयों का अवलोकन किया. साथ ही मध्‍य प्रदेश में प्रारंभिक कक्षाओं में संचालित होने वाले मूलभूत साक्षरता एवं संख्‍या ज्ञान के कार्यक्रम ''मिशन अंकुर'' की गतिविधियों का बारीकी से अध्‍ययन किया.

उत्तराखंड के दल ने मंत्रालय वल्‍लभ भवन स्‍कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी से भी सौजन्‍य भेंट की और इसके बाद भोपाल के कन्‍या बरखेड़ी/रशीदिया सीएम राइज स्‍कूल के क्षेत्र भ्रमण उपरांत उत्तराखंड का दल राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र पहुंचा, जहां संचालक धनराजू एस एवं अपर मिशन संचालक लोकेश कुमार जांगिड़ ने मिशन अंकुर की संपूर्ण कार्य प्रणाली से उत्तराखंड की टीम को अवगत कराया.

Uttarakhand Education News
उत्तराखंड के शिक्षा अधिकारी पहुंचे भोपाल

इस अवसर पर मध्‍य प्रदेश में शालेय शिक्षा में अपनाई जा रही STEAM (Science, technology, engineering, and mathematics) शिक्षा प्रणाली एवं राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत किये जा रहे नवाचारों तथा कला शिक्षा के वृहद आयोजन अनुगूंज, कोविड लॉकडाउन के दौरान अपनाई गई शिक्षा विधियों तथा उपलब्धियों, जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम ''उमंग'', भारत सरकार के निष्‍टा पोर्टल के माध्‍यम से प्रदेश में संचालित किये जा रहे सीएम राइज डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम, आंगनवाड़ी कार्यकताओं के लिए आयोजित किये जा रहे ईसीसीई प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर उत्तराखंड के दल ने अपनी विशेष रुचि प्रदर्शित की.

उत्तराखंड राज्‍य के माध्‍यमिक शिक्षा निदेशक राकेश कुंवर एवं प्रारंभिक शिक्षा निदेशक वंदना गर्व्‍याल ने कहा कि मध्‍य प्रदेश में स्‍कूली शिक्षा में बेहतर कार्य किए गए हैं. नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2021 के परिणाम में मध्‍य प्रदेश शीर्ष 5वें स्‍थान पर है. यह प्रदेश के शैक्षिक जगत से जुड़े व्‍यक्तियों के परिश्रम का ही फल है. मध्‍य प्रदेश के उत्‍कृष्‍ट कार्यों को उत्तरांखड में भी अपनाने का प्रयास करेंगे.
ये भी पढ़ें: 47 साल के हुए उत्तराखंड के सीएम धामी, संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा जन्मदिन

उत्तराखंड के शिक्षा विभाग के इस दल में कंचन देवराड़ी संयुक्त निदेशक SCERT, हिमानी बिष्ट उप निदेशक SCERT, डा. केएन बिजल्वाण सहानिदेशक SCERT, बीपी मैन्दोली स्टाफ ऑफिसर समग्र शिक्षा, मदन मोहन जोशी उप राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा, रविदर्शन तोपाल कार्यक्रम समन्वयक NHP प्रकोष्ठ SCER, योगेन्द्रसिंह नेगी F.IN. समन्वयक समग्र शिक्षा, हेमेन्द्र सिंह प्रप्र सप्रावि चौली 2 जनपद हरिद्वार, मुकेश बहुगुणा F.IN MIS प्रभारी प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय, सजीत मेनन डायरेक्टर रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट दिल्ली, भाग्यलक्ष्मी बालाजी एसोसिएट डायरेक्टर रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट दिल्ली, पुष्पलता रावत राज्य प्रमुख रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट उत्तराखंड, आदि भी सम्मिलित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.