ETV Bharat / state

दून पुलिस ने छापेमारी में पकड़ा अवैध शराब का जखीरा, हरिद्वार पंचायत चुनाव में होनी थी सप्लाई

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 5:14 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 5:21 PM IST

दून पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है. दून पुलिस ने बंद मकान से 20 लाख की कीमत की 113 पेटी पंजाब मार्का शराब बरामद की है. ये शराब हरिद्वार पंचायत चुनाव में सप्लाई की जानी थी. पुलिस की इस कार्रवाई से पहले ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गये. जिनकी धरपकड़ के लिए कोशिशें की जा रही हैं.

Doon police raided and caught a consignment of illegal liquor
दून पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा अवैध शराब का जखीरा

देहरादून: हरिद्वार के त्रिस्तरीय चुनाव (Haridwar Panchayat Election) को देखते हुए अब अवैध शराब तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं. पहले आबकारी और अब देहरादून पुलिस ने हरिद्वार पंचायत चुनाव में सप्लाई होने जा रही 113 पेटी अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है. थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने नवादा (हरिपुर)इलाक़े में एक नवनिर्माण बंद मकान में छापेमारी की. जिसमें लगभग 20 लाख से अधिक कीमत की पंजाब और हरियाणा मार्का शराब की खेप बरामद की गई है. पुलिस की इस कार्रवाई से पहले ही शराब तस्कर मौके से फरार होने में सफल हो गये. जिनकी धरपकड़ जारी है.

लेबल बदल कर मोटा मुनाफा: पुलिस के मुताबिक, देहरादून के नवादा क्षेत्र में एक नए मकान जिसमें ताला लगा हुआ था, सूचना मिली कि इस मकान में हरिद्वार पंचायत में सप्लाई होने वाली शराब है. मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर नेहरू कॉलोनी पुलिस ने स्थानीय पार्षद के साथ मिलकर मकान का ताला तोड़ा. पुलिस को घर के अंदर 113 पेटी शराब पानी के टैंकरों में छुपाई मिली. बताया जा रहा है कि हरियाणा और पंजाब से लाई गई हल्की शराब को पानी में डालकर उसका लेबल हटाकर उसमें ब्रांडेड शराब का लेबल लगाया जाता है. जिसके बाद इसे ऊंचे दामों में बेचा जाता है.

दून पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा अवैध शराब का जखीरा

पढे़ं-सहस्त्रधारा रोड चौड़ीकरण में पेड़ों के कटान पर HC ने हटाई रोक, प्लांटेशन के दिये निर्देश

अवैध शराब में मिला डिफेंस का लेवल: पुलिस की जांच पड़ताल में इस बात की भी जानकारी मिली की अवैध शराब के जखीरे को ब्रांडेड लेबल के साथ ही डिफेंस सप्लाई का लेबल भी लगाकर बेचा जाता था. बता दें 1 दिन पहले ही आबकारी विभाग ने थाना नेहरू कॉलोनी के ही माजरा माफी में इसी तरह यूपी सरकार और डिफेंस सप्लाई लेबल के रूप में अवैध शराब का जखीरा पकड़ा था.

पढे़ं- 4 घंटे बाद गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही शुरू, जाम में घंटों फंसे रहे तीर्थ यात्री

अवैध शराब तस्करों की हुई पहचान, जल्द ही धरपकड़: हरिद्वार पंचायत चुनाव से पहले सप्लाई होने वाली अवैध शराब को लेकर देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि इसके पीछे एक बड़ा रैकेट काम कर रहा है. जिनकी पहचान लगभग हो चुकी है. पुलिस जांच पड़ताल धरपकड़ में जुटी है. एसएसपी के अनुसार प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि हरिद्वार चुनाव से पहले यह अलग-अलग इलाकों में सप्लाई जानी थी. समय रहते सूचना पाकर पुलिस ने कार्रवाई की है. फरार तस्करों की धरपकड़ जारी है जल्दी इस गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा.

Last Updated : Sep 16, 2022, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.