ETV Bharat / state

डिलीवरी बॉयज, लोन रिकवरी, कैश कलेक्शन एजेंट्स का होगा सत्यापन, पुलिस चलाएगी अभियान

author img

By

Published : Jul 22, 2023, 5:36 PM IST

ऑनलाइन डिलीवरी बॉयज, लोन रिकवरी और कैश कलेक्शन एजेंट्स का सत्यापन होगा. इसके लिए दून पुलिस अभियान चलाने जा रही है. मंगलवार से इस अभियान की शुरूआत की जाएगी.

Online Delivery Boys Verification Drive
डिलीवरी बॉयज, लोन रिकवरी, कैश कलेक्शन एजेंट्स का होगा सत्यापन

देहरादून: ऑनलाइन डिलीवरी बॉयज के अलावा बैंक लोन रिकवरी एजेंट और कैश कलेक्शन एजेंटों का अब एक विशेष अभियान के तहत पुलिस सत्यापन शुरू करने जा रही है.एसएसपी ने सभी थाना-चौकी प्रभारी और सर्किल ऑफिसर को 2 दिन का समय दिया है. जिसमें पुलिस टीमें स्विगी और जोमैटो जैसी कंपनियों सहित अन्य तरह की कैश और रिकवरी एजेंसी के साथ आगामी मंगलवार को बैठक कर इस अभियान को शुरू कर सके. इस अभियान के तहत अगर किसी भी कंपनी या संस्थान द्वारा अपने एजेंटों और डिलीवरी ब्वॉय का सत्यापन नहीं कराया गया तो संबंधित कंपनी या एजेंसी के खिलाफ जुर्माना वसूल कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

साथ ही कंपनी या संस्थान के एजेंटों और डिलीवरी बॉयज के द्वारा कोई भी अपराधिक घटना होती है तो कंपनी या संस्थान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी ने कहा इस अभियान का उद्देश्य बाहर से आए और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करना है.

पढ़ें- माननीयों के 'उड़नखटोले' पर खर्च होंगे करीब 100 करोड़, सीएम के हेलीकॉप्टर की मियाद हुई पूरी

पुलिस अनुसार अक्सर देखने में आ रहा है कि अलग-अलग ऑनलाइन डिलीवरी देने वाले कर्मी न सिर्फ लोगों के घरों की रेकी कर अंदरूनी जानकारी ले रहे हैं, बल्कि डिलीवरी की आड़ में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. साथ ही वे नशा सामग्री भी सप्लाई कर रहे हैं. दूसरी तरफ़ लंबे समय से ऐसी शिकायतें भी आ रही हैं कि बैंक रिकवरी एजेंसियों के अधिकांश एजेंट अपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं, जो ऋण वसूली के नाम पर दबंगई दिखाते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान कई बार टली दुर्घटनाएं, VIP सिक्योरिटी में बदइंतजामी, गंभीर नहीं 'जिम्मेदार'

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया हर तरह के कैश कलेक्शन करने वाले एजेंसी या एजेंट भी सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर कैश कलेक्शन का कार्य कर रहे हैं. ऐसे में इस तरह की लापरवाही के चलते हरदम लूट चोरी और जान माल का खतरा होने की संभावना बनी रहती है. यही कारण है कि अब देहरादून पुलिस इस तरह के कैश कलेक्शन एजेंसी और एजेंटों का सत्यापन करने जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.