ETV Bharat / state

आरोपी ने नकली पिस्टल दिखाकर दिया था वारदात को अंजाम, लूट के 380 रुपए बरामद

author img

By

Published : Nov 9, 2019, 11:12 PM IST

6 अक्टूबर को आरोपी और उसके साथ बाइक से विश्वनाथ एनक्लेव पहुंचे, जहां उन्होंने नकली पिस्टल के बल पर दुकान में मौजूद एक लड़की को डराया  और गल्ले में रखे सारे रुपए 380 रुपए लेकर फरार हो गए.

देहरादून

देहरादून: रायपुर थाना पुलिस ने लूट के मामले सहारनपुर निवासी एक युवक को सहस्त्रधारा रोड से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने एक नकली पिस्टल और लूट के 380 भी बरामद किये हैं. वहीं, इस मामले में आरोपी का एक साथी अभी भी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

पुलिस ने बताया कि 6 अक्टूबर को आरोपी और उसके साथ बाइक से विश्वनाथ एनक्लेव पहुंचे, जहां उन्होंने नकली पिस्टल के बल पर दुकान में मौजूद एक लड़की को डराया और गल्ले में रखे सारे रुपए 380 रुपए लेकर फरार हो गए.

पढ़ें- पुलिस लाइन में रैतिक परेड का आयोजन, सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित

वहीं, लड़की के भाई ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान की. जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार देर रात सहारनपुर निवासी एक आरोपी को सहस्त्रधारा रोड से गिरफ्तार कर लिया.

थाना रायपुर प्रभारी देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया. जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है.

Intro:थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत विश्वनाथ एन्कलेव में नकली पिस्टल दिखाकर महिला दुकानदार से लूट करने वाला शातिर सहारनपुर निवासी आरोपी को नकली पिस्टल के साथ कल देर रात गिरफ्तार किया।वही एक आरोपी फरार चल रहा जिसको जल्द ही ग्रिफ्तार कर लिया जाएगा।आरोपी द्वारा नकली पिस्टल के दम पर लूट करने और नकली पिस्टल की बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आज जेल भेज दिया गया।


Body:7 अक्टूबर को हरेंद्र सिंह निवासी विश्वनाथ एनक्लेव सहसधारा रोड ने थाना रायपुर में तहरीर दी की 6 अक्टूबर को बहन मोनिका दुकान पर अकेली थी तो दोपहर के समय मोटरसाइकिल से दो लड़के उनकी दुकान पर आए और आते ही दुकान का शटर नीचे करके बहन मोनिका को पिस्टल दिखाकर दुकान के गल्ले से रुपए लूटकर फरार हो गए।तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई और पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार के साथ मुखबिर की सूचना पर कल देर रात पुलिस टीम द्वारा अनवर निवासी सहारनपुर को नकली पिस्टल ओर लूटे गए 380 रुपए के साथ सहस्रधारा रोड से गिरफ्तार किया।


Conclusion:थाना रायपुर प्रभारी देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी द्वारा नकली पिस्टल के दम पर लूट करने और नकली पिस्टल की बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया साथ ही दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।

फोटो मेल की है,मेल से उठाने की कृपा करें।
धन्यवाद।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.