ETV Bharat / state

धन सिंह रावत ने अधिकारियों को लगाई फटकार, निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश

author img

By

Published : Nov 24, 2020, 8:20 PM IST

भरसार विश्वविद्यालय में सालों से अधूरे पड़े निर्माण कार्यों पर उच्च शिक्षा मंत्री ने कड़ी नाराजगी जताई है. इसके साथ ही उन्होंने सचिव कृषि शिक्षा को विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों और योजनाओं की निरंतर समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं.

धन सिंह रावत बैठक
धन सिंह रावत बैठक

देहरादून: राज्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में मंगलवार को उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार में संचालित विभिन्न निर्माण कार्यों और विश्वविद्यालय के भरसार परिसर में रिक्त पदों की समीक्षा की गई. विधानसभा में मंत्री के कार्यालय में हुई इस समीक्षा बैठक में धन सिंह रावत ने विश्वविद्यालय और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्माण कार्यों में हो रही देरी को लेकर जमकर फटकार लगाई. उन्होंने सचिव कृषि शिक्षा हरबंस चुघ को विश्वविद्यालय से संबंधी निर्माण कार्यों और अन्य योजनाओं की अपने स्तर से भी समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

बैठक में धन सिंह रावत ने शासन और विश्वविद्यालय के अधिकारियों को शैक्षणिक और शिक्षणेत्तर कार्मिकों के वर्षों से रिक्त पदों में से अधिष्ठाता, कुलसचिव, सहायक कुलसचिव आदि महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति के निर्देश दिए. उन्होंने स्थापना के दस साल बाद भी विश्वविद्यालय के उद्देश्यों को हासिल करने में सफल न होने पर नाराजगी जताई. उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय जनता और जन प्रतिनिधियों द्वारा विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जाते रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने विश्वविद्यालय के कार्यों की समीक्षा करने का फैसला लिया.

पढ़ें- बिना मास्क पकड़े गए तो मौके पर होगा कोरोना टेस्ट, बरतें सावधानी

इस बैठक में विश्वविद्यालय में निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन, कुलपति आवास, बालिका छात्रावास एवं सम्पर्क मार्ग सहित अतिथि गृह के खस्ताहाल स्थिति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. इस दौरान कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश निर्माण निगम और ब्रिडकुल के अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्यों की लागत बढ़ जाने के कारण योजनाएं पूरी नहीं हो पाई है. जिनका रिवाइज स्टीमेट शासन को भेजा गया है. धनराशि स्वीकृत होते ही अधूरे कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.