देहरादून: लोकसभा चुनाव से पहले धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. धामी सरकार ने 10 नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी है. सुरेश भट्ट को राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद का उपाध्यक्ष बनाया गया है. अनिल डब्बू को कृषि उत्पादन बोर्ड का अध्यक्ष, पूर्व विधायक नारायण राम टम्टा को हरिराम टम्टा परम्परागत शिल्प उन्नयन संस्था का अध्यक्ष बनाया गया है, ज्योति प्रसाद गैरोला को बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (राज्य स्तरीय) के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
-
Uttarakhand | CM Pushkar Singh Dhami has distributed responsibilities among ten party leaders in the first phase
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Jyoti Prasad Gairola: Vice Chairman, Twenty Point Program Implementation Committee (State Level)
Ramesh Gadia: Vice President, Uttarakhand State Level Watershed…
">Uttarakhand | CM Pushkar Singh Dhami has distributed responsibilities among ten party leaders in the first phase
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 28, 2023
Jyoti Prasad Gairola: Vice Chairman, Twenty Point Program Implementation Committee (State Level)
Ramesh Gadia: Vice President, Uttarakhand State Level Watershed…Uttarakhand | CM Pushkar Singh Dhami has distributed responsibilities among ten party leaders in the first phase
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 28, 2023
Jyoti Prasad Gairola: Vice Chairman, Twenty Point Program Implementation Committee (State Level)
Ramesh Gadia: Vice President, Uttarakhand State Level Watershed…
उत्तराखंड सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले दायित्व बांटने की बात कही थी. इसी कड़ी में राज्य सरकार ने अपने नेताओं को दायित्व बांट दिए हैं. लंबे समय से गढ़वाल और कुमाऊं के नेताओं में इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति थी कि आखिरकार राज्य सरकार किसको दायित्व से नवाजेगी. इसी कड़ी में पहली लिस्ट 10 दायित्वधारियों की जारी की गई है. जिसमें कुछ बड़े नेता और कुछ छोटे नेताओं को बड़े दायित्व दिए गए हैं.
इन नेताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी-
- रमेश गड़िया को उपाध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य स्तरीय जलागम परिषद.
- मधु भट्ट को उपाध्यक्ष, उत्तराखंड संस्कृत साहित्य एवं कला परिषद.
- मुफ्ती शमून कासमी को अध्यक्ष, उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद.
- बलराज पासी, अध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य बीज एवं जैविक उत्पाद प्रमाणीकरण संस्था.
- सुरेश भट्ट, उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद.
- अनिल डब्बू, अध्यक्ष कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड (मंडी).
- कैलाश पंत, अध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड.
- शिव सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना राज्य स्तरीय अनुश्रवण परिषद.
- नारायण राम टम्टा, अध्यक्ष, हरिराम टम्टा परम्परागत शिल्प उन्नयन संस्था.