ETV Bharat / state

एडिशनल एसआई पद को लेकर DGP का बयान, 'दो स्टार के साथ मिलेगी चौकी की जिम्मेदारी'

author img

By

Published : Sep 12, 2022, 5:20 PM IST

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि ग्रेड-पे मामले का हल निकालते हुए मुख्यमंत्री ने 4200 ग्रेड-पे वाला ASI का नया पद सृजित किया गया है. इसमें किसी तरह की भी भ्रम की स्थिति न रहे. क्योंकि पूरे देश में अभी तक ASI के पद में 2800 का ग्रेड-पे हैं. इस आदेश के मुताबिक एसआई न सिर्फ 2 स्टार लगाकर विवेचना और पुलिस के अन्य महत्वपूर्ण कार्य कर सकेंगे, बल्कि उन्हें चौकी की जिम्मेदारी भी की जा सकती है.

grade pay issue
डीजीपी अशोक कुमार

देहरादून: उत्तराखंड के चर्चित ग्रेड-पे मामले का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हल निकाल दिया है. सीएम ने राज्य में 4200 ग्रेड-पे के साथ ASI (एडिशनल सब इंस्पेक्टर) का नया पद सृजित किया गया है. ऐसे में इस शासनादेश के मुताबिक अब 1750 हेड कॉन्स्टेबल से ASI के नए पद सहित कुल 5200 प्रमोशन होंगे. यह कदम लंबे समय से आंदोलित पुलिसकर्मियों के लिए त्योहारी सीजन में बोनस जैसा है.

इतना ही नहीं AIS सृजित पद के देखते हुए पुलिस मुख्यालय जल्द ही इसमें बोनस बेनिफिट को बढ़ाते हुए ASI पद में प्रमोशन पाने वाले पुलिस कर्मियों को सब-इंस्पेक्टर की तरह कंधे पर दो स्टार और चौकी की जिम्मेदारी के भी आदेश पारित करेगा. यानी 4200 ग्रेड-पे वाले ASI (एडिशनल सब इंस्पेक्टर) को सब इंस्पेक्टर (SI) की भांति दो स्टार लगाकर किसी भी केस की जांच के साथ ही पुलिस चौकी में सेकेंड इंचार्ज की भूमिका तो मिलेगी. इसके साथ ही परिस्थितियों के अनुसार किसी भी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी में फुल इंचार्ज की जिम्मेदारी भी मिल सकती है.

ASI को दो स्टार और चौकी की जम्मेदारी मिलेगी- डीजीपी

पुलिस विभाग का यह कदम व्यावहारिक रूप से सामने आते ही लगभग 35 साल की नौकरी के बावजूद सन्तरी की ड्यूटी में रिटायर जाने वाले पुलिस कर्मियों के लिए प्रमोशन में ASI और SI पद में सम्मान के साथ सेवानिवृत्त होने का सुनहरा मौका है.
पढ़ें- हरीश रावत ने CM धामी की तारीफ में कही बड़ी बात, सरकार के इस फैसले को सराहा

अब प्रमोशन पाकर सम्मान से रिटायर होने का मौका: अभी तक 30 से 35 साल की नौकरी में अनगिनत सिपाही से प्रमोशन न पाकर सिपाही के ही पद में रिटायर हो जाते थे. अब ASI का पद सृजित होने के बाद उन कॉन्स्टेबलों के लिए सुनहरा मौका हैं, जो 20 से 25 साल की सेवाकाल के बीच में न सिर्फ ASI का सीधे प्रमोशन ले सकते हैं. बल्कि उसके बाद भी फुल सब-इंस्पेक्टर के पद तक पहुंचकर एक सम्मानजनक सेवाकाल में रिटायर हो सकते हैं, जो इससे पहले नहीं होता था.

ASI के पद में भ्रम की स्थिति ना पैदा करें, इसमें अतिरिक्त फायदा: डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि ग्रेड-पे मामले को निस्तारण के रूप हल करते हुए जो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने 4200 वाला ASI का नया पद सृजित किया गया है. इसमें किसी तरह की भी भ्रम की स्थिति कोई न माने. क्योंकि पूरे देश में अभी तक ASI के पद में 2800 का ग्रेड-पे है. लेकिन उत्तराखंड पहला राज्य है जहां ASI का नया पद सृजित कर 4200 ग्रेड पे किया गया हैं. यह बेहद सराहनीय कदम है.

इस आदेश के मुताबिक डेढ़ गुना हेड कॉन्स्टेबल प्रमोशन की संख्या बढ़ी है, जो पहले 3400 तक थी वह 5200 हो गई है. अब एसआई न सिर्फ 2 स्टार लगाकर विवेचना और पुलिस के अन्य महत्वपूर्ण कार्य कर सकेंगे, बल्कि उन्हें चौकी की जिम्मेदारी भी की जा सकती है.

डीजीपी ने बताया कि कुछ लोगों को इस बात का भ्रम है कि वह पहले से ही ज्यादा तनख्वाह पा रहे हैं. अब ASI के नए पद से उनकी कम हो जाएगी. ऐसा बिल्कुल नहीं है. सैलेरी हमेशा बढ़ती है, घटती नहीं है. इस नए प्रमोशन वाले पद से अतिरिक्त फायदा ही होगा.

ASI का पद सीधी भर्ती में शामिल नहीं: DGP अशोक कुमार इस बात को भी स्पष्ट किया है कि उत्तराखंड पुलिस विभाग में नए ASI (असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर) पद को सीधी भर्ती में नहीं लिया गया. यह विभाग में 20 से 25 साल के बीच सिपाही से हेड-कॉन्स्टेबल बन चुके जवानों को प्रमोशन के रूप ASI का पद देने के लिए हुआ है, जबकि अन्य राज्यों में ASI की सीधी भर्ती होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.