ETV Bharat / state

मसूरी में स्वास्थ्य महानिदेशक ने किया ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण

author img

By

Published : Jun 27, 2021, 5:23 PM IST

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने उप जिला चिकित्सालय मसूरी में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया.

Dr. Tripti Bahuguna
डॉ. तृप्ति बहुगुणा

मसूरी: स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने उप जिला चिकित्सालय मसूरी में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया. वहीं, उन्होंने मसूरी में चलाए जा रहे पोलियो प्लस कार्यक्रम का भी स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मसूरी चिकित्सकों द्वारा कोरोना महामारी में किए गए कार्य की सराहना की.

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने कहा कि पूरे प्रदेश में नौ लाख 55 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें उधम सिंह नगर और हरिद्वार के शहरी क्षेत्र, देहरादून और नैनीताल के शहरी क्षेत्रों सहित टिहरी और चंपावत के शहरी क्षेत्रों में पूरी तरह खुराक दी जायेगी. उन्होंने मसूरी में लग रहे ऑक्सीजन प्लांट के बारे में कहा कि प्लांट तैयार करने के लिए अभी 15 से 20 दिन लगेंगे.

डीजी हेल्थ ने किया ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण.

पढ़ें-उत्तराखंड में आज कोरोना कर्फ्यू को लेकर होगा मंथन, राहत मिलने की उम्मीद

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान मसूरी में ऑक्सीजन की कमी आ रही थी अस्पताल में 24 घंटे में ऑक्सीजन सिलेंडर समाप्त हो रहे थे. लेकिन अब प्लांट लगने से मसूरी में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि मसूरी में 500 एलपीएम का प्लांट ओल्ड दून स्कूल के सहयोग से लगाया जा रहा है.

वहीं, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. बहुगुणा ने कहा कि मसूरी में गायनेकोलॉजिस्ट की जरूरत है. नए चिकित्सकों को प्रशिक्षण देकर मसूरी में गायनेकोलॉजिस्ट तैनात किया जाएगा.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.