ETV Bharat / state

मनीष सिसोदिया का उत्तराखंड दौरा, पहाड़ से फूंका चुनावी बिगुल, बिजनेस डायलॉग से व्यापारियों को साधा

author img

By

Published : Nov 17, 2021, 10:29 PM IST

दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने उत्तरकाशी से चुनावी बिगुल फूंका. साथ ही उन्होंने देहरादून में बिजनेस डायलॉग कर व्यापारियों को भी साधा.

delhi-deputy-chief-minister-manish-sisodias-two-day-uttarakhand-visit-conclude
खास रहा मनीष सिसोदिया का उत्तराखंड दौरा

देहरादून: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे. जहां पहले दिन उन्होने बिजनेस डायलॉग के जरिए व्यापारियों को साधा. वहीं, दूसरे दिन उन्होंने उत्तरकाशी से आप का चुनावी बिगुल फूंका. उन्होंने उत्तरकाशी पहुंचकर सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल के गंगोत्री विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया. साथ ही एक जनसभा को संबोधित भी किया.

देवभूमि बिजनेस डायलॉग में लिया हिस्सा: दो दिवसीय दौरे के दौरान मनीष सिसोदिया 16 नवंबर को देहरादून पहुंचे. जहां उन्होंने देवभूमि बिजनेस डायलॉग में व्यापारियों से आमने-सामने की वार्ता की. इस बीच उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही व्यापारियों के साथ पार्टनर की तरह काम किया जाएगा. उन्होंने कहा सरलीकरण व सिंगल विंडो सिस्टम को प्रदेश में लागू किया जाएगा. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार प्रदेश में बनते ही व्यापारियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उन्होंने बताया दिल्ली में व्यापारी उनकी सरकार से खुश हैं. देश की तरक्की में व्यापारियों का एक अहम योगदान रहता है.

खास रहा मनीष सिसोदिया का उत्तराखंड दौरा

पढ़ें- जिस पार्टी ने यहां हासिल की जीत, राज्य में बनी उसी की सरकार, 70 सालों से 'जादू' बरकरार

व्यापारियों से की चर्चा: गौरतलब है कि सिसोदिया 16 तारीख को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे पेसिफिक होटल पहुंचे. जहां उन्होंने इस कार्यक्रम में शिरकत की. जिसमें उन्होंने दिल्ली सरकार में व्यापारियों के हितों के लिए किए जा रहे कार्यों को गिनाने के साथ ही उत्तराखंड के व्यापारियों की समस्याओं पर भी सीधे व्यापारी वर्ग से आमने-सामने की बात की. डायलॉग के दौरान सिसोदिया ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापार में सरकार हस्तक्षेप न करें. व्यापारियों को व्यापार करने दे, क्योंकि समाज में व्यापारियों की अहम भूमिका है.

पढ़ें- 'आप' ने कर्नल अजय कोठियाल को बनाया उत्तराखंड का सीएम उम्मीदवार, केजरीवाल ने किया एलान

फूंका चुनावी बिगुल: उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में मनीष सिसोदिया ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने अजय कोठियाल को गंगोत्री सीट से प्रत्याशी घोषित किया. मनीष सिसोदिया ने यहां से चुनाव अभियान की शुरुआत की. जनसभा के दौरान कई लोग पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान सिसोदिया ने कहा राज्य निर्माण के लिए यहां के लोगों ने खून पसीना बहाया. लेकिन राज्य बनने के बाद वोट गलत जगह दिया, लेकिन अब उनके पास सही विकल्प और मजूबत विकल्प है.

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान पहुंचे सिसोदिया: इसके बाद मनीष सिसोदिया उत्तरकाशी पहुंचे. जहां उन्होंने कर्नल कोठियाल के गंगोत्री विधानसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा की. मनीष सिसोदिया आज उत्तरकाशी में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान भी पहुंचे. उन्होंने संस्थान के म्यूजियम में पर्वतारोहण से जुड़ी जानकारियां हासिल की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में भी एडवेंचर टूरिज्म से जुड़े बच्चों को संस्थान के जरिए जोड़ने की इच्छा जताई. उन्होंने संस्थान के प्राचार्य कर्नल अमित बिष्ट से फोन पर बातचीत भी की.

पढ़ें- 'हीरो ऑफ नेफा' जो शहादत के बाद भी कभी नहीं हुआ रिटायर, 300 चीनी सैनिकों को अकेले किया था ढेर

विजिटर बुक में साझा किये अनुभव: अपने उत्तरकाशी दौरे के दौरान मनीष सिसोदिया ने नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की. उन्होने बताया कि यहां आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. उनके मन को बड़ा सुकून मिला है. उन्होंने नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के विजिटर बुक में भी अपने अनुभवों का जिक्र भी किया.

पढ़ें- नेताओं के दल बदल के बाद बदले सियासी समीकरण, कहीं टिकट कटने तो कहीं हार का सता रहा डर

अजय कोठियाल का किया प्रचार: उत्तरकाशी पहुंचे मनीष सिसोदिया ने आज गंगोत्री विधानसभा से कर्नल कोठियाल के चुनाव लड़ाने की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि गंगोत्री के लोग सिर्फ विधायक नहीं बल्कि सीएम चुनेंगे. उन्होंने बीजेपी-कांग्रेस के 21 साल के शासनकाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने प्रदेश की जनता से छलावा किया है. इसलिए आप से बेहतर कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने लोगों सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल को भारी मतों से जिताने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.