ETV Bharat / state

जानिए कैसे RTO ट्रांसफर की खबर से शासन में मचा हड़कंप

author img

By

Published : Jun 26, 2020, 5:09 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 12:04 PM IST

देहरादून आरटीओ के ट्रांसफर के फर्जी आदेश से कार्यालय में उहापोह की स्थिति बन गई. अब इस मामले में देहरादून आरटीओ की ओर से शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

fake-transfer-order-of-dehradun-rto
सोशल मीडिया के जरिए कार्यालय पहुंचा RTO ट्रांसफर का फर्जी आदेश

देहरादून: राजधानी देहरादून में इन दिनों सोशल मीडिया पर आरटीओ के ट्रांसफर का फर्जी आदेश तेजी से वायरल हो रहा है. इस फर्जी ट्रांसफर आदेश के बाद आरटीओ कार्यालय में भी उहापोह की स्थिति बनी हुई है. मामले में पुलिस ने शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

dehradun-rto-receives-his-fake-transfer-order-via-social-media
फर्जी ट्रांसफर का आदेश

देहरादून आरटीओ में काम करने वाले परमिट इंचार्ज को आज सुबह व्हाट्सएप पर परिवहन संभागीय अधिकारी देहरादून यानी आरटीओ देहरादून के ट्रांसफर का आदेश प्राप्त हुआ. इस आदेश के अनुसार सुधांशु गर्ग को देहरादून का नया आरटीओ बनाया गया था. आदेश बिल्कुल शासन द्वारा जारी होने वाले आदेशों की तरह था. इस पर परिवहन सचिव शैलेश बगोली के सइन भी मैजूद थे. जिसके बाद जब देहरादून आरटीओ द्वारा औपचारिक रूप से सचिव परिवहन से बात की गई तो उन्होंने इस तरह के किसी भी आदेश से मना कर दिया.

सोशल मीडिया के जरिए कार्यालय पहुंचा RTO ट्रांसफर का फर्जी आदेश

पढ़ेंः रुड़की जेल से वायरल वीडियो का मामला, DM ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपी जांच

जिसके बाद देहरादून आरटीओ में हड़कंप मच गया. ईटीवी भारत ने जब इस मामले में परिवहन सचिव से भी बात की तो उन्होंने इस कॉर्डर कॉपी को पूरी तरह से फर्जी बताया. साथ ही उन्होंने इसके बाद देहरादून आरटीओ को इस फर्जी आदेश को लेकर मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए. जिसके बाद देहरादून आरटीओ दिनेश पठोई ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करवाया है.

पढ़ें- फर्जी दस्तावेज के आधार पर नियुक्ति शिक्षक पर मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

बहरहाल, इस मामले की जांच तो होगी ही लेकिन यह पहला मामला नहीं है जब सचिवालय का कोई आदेश फर्जी पाया गया है. इससे पहले भी समय-समय पर सचिवालय से जारी होने वाले कई आदेश फर्जी पाए गए हैं.

Last Updated : Jun 27, 2020, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.