ETV Bharat / state

CBSE परीक्षा परिणाम: 12वीं में देहरादून रीजन में 85.39 प्रतिशत रहा रिजल्ट, 10वीं का भी घोषित

author img

By

Published : Jul 22, 2022, 3:55 PM IST

Updated : Jul 22, 2022, 4:26 PM IST

सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद देहरादून में छात्रों ने खुशी जताई और परीक्षा परिणाम पर संतोष भी जाहिर किया. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद ईटीवी भारत ने सफल होने वाले छात्र-छात्राओं से उनकी परीक्षा के दौरान की गई तैयारियों पर बातचीत की.

Cbse board exam results 2022
सीबीएसई परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद झूम उठे छात्र

देहरादून: CBSE बोर्ड ने शुक्रवार सुबह 12वीं क्लास के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. 12वीं में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. देहरादून रीजन का परीक्षा परिणाम 85.39 प्रतिशत रहा. ओवरआल प्रदर्शन के आधार पर 16 रीजन में से देहरादून 15वें स्थान पर रहा है. देहरादून रीजन में तीन छात्र-छात्राओं ने संयुक्‍त रूप से पहला स्‍थान हासिल किया है. इसमें ऋषिकेश के अभिनव उनियाल, रुद्रपुर की हरमन बब्बर और अमरोहा (यूपी) की कशिश यादव ने 498 अंक प्राप्‍त किए हैं. देखिए ईटीवी भारत से छात्र छात्राओं की खास बातचीत.

उधमस‍िंह नगर रुद्रपुर की भूरारानी निवासी छात्रा हरमन बब्बर ने 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किए हैं. हरमन बब्बर आरएन स्कूल की छात्रा है. ऋषिकेश के डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अभिनव उनियाल ने 99.6 और रुड़की की ग्रीनवे माडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा स्नेहा गुसाईं ने 99.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. स्नेहा कामर्स ग्रुप से है. इसी स्कूल के हर्षवर्धन गुप्ता ने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.

उत्तराखंड में ऋषिकेश के गुमानीवाला ग्रामसभा निवासी डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल के होनहार छात्र अभिनव उनियाल ने टॉप किया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में टॉपर छात्र अभिनव ने बताया कि उनके पिता राजेंद्र प्रसाद उनियाल पुर्तगाल में शेफ हैं. मां जसोदा उनियाल गृहणी हैं. अभिनव ने बताया कि वो रोजाना 8 घंटे पढ़ाई करते थे क्योंकि उनका मानना है कि किसी भी क्षेत्र में बेहतर मुकाम हासिल करने के लिए लक्ष्य का निर्धारित होना जरूरी है. कठिन परिश्रम और नियमित प्रयास से आसानी के साथ कोई भी कामयाबी हासिल की जा सकती है. अभिनव ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों और माता-पिता को दिया है. वहीं, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर स्कूल के संस्थापक ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज की ओर से भी उन्हें बधाई दी गई है.

सीबीएसई परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद झूम उठे छात्र.

इंजीनियर बनने का ख्वाब: टॉप करने वाले अभिनव उनियाल ने बताया कि अब वह बीटेक की पढ़ाई करना चाहते हैं. उनका ख्वाब इंजीनियर बनकर देश सेवा करने का है. इंजीनियर का क्षेत्र भी देश सेवा के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म है. वहीं, सीबीएसई के इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम आते ही छात्रों में खुशी का माहौल दिखा. इस दौरान छात्र अपने स्कूल पहुंचे और उन्होंने अपने साथियों के साथ परीक्षा परिणामों को लेकर खुशी मनाई. देहरादून में छात्रों ने खुशी जताई और परीक्षा परिणाम पर संतोष भी जाहिर किया. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद ईटीवी भारत ने सफल होने वाले छात्र-छात्राओं से बात की और उनसे परीक्षा के दौरान की गई पढ़ाई से लेकर परीक्षा परिणाम पर कोविड-19 के असर को लेकर बातचीत की.

पढ़ें- CBSE 12th result 2022 : सीबीएसई 12वीं का परिणाम हुआ जारी, बुलंदशहर की तान्या टॉपर

छात्रों ने कहा कि परीक्षा परिणाम पूरी तरह से संतोषजनक रहा है और परिवार और शिक्षकों के सपोर्ट के चलते वह बेहतर स्कोर कर पाए हैं. छात्रों ने बताया कि उन्होंने कोविड-19 का समय देखा है और इस दौरान कई तरह की दिक्कतें सामने आई लेकिन रेगुलर पढ़ाई के कारण उनका सपोर्ट बेहतर रहा.

छात्राओं का परिणाम बेहतर: गौर हो कि, 13 लाख से अधिक छात्रों ने सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा पास की है. इस वर्ष 12वीं कक्षा में 92 प्रतिशत से अधिक बच्चे पास हुए हैं. पास करने वालों में 94.54 प्रतिशत छात्राएं और 91.25 प्रतिशत छात्र हैं. वहीं 100 फीसदी ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स इन परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए हैं. कुल 92.71 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. इस बार भी छात्राओं का रिजल्ट छात्रों के मुकाबले बेहतर रहा. छात्रों के मुकाबले 3.29 प्रतिशत छात्राएं अधिक पास हुई हैं. इन परीक्षाओं में सबसे अधिक पास प्रतिशत के साथ त्रिवेंद्रम पहले स्थान पर है. दूसरे स्थान पर बेंगलुरु और तीसरे स्थान पर चेन्नई है. दिल्ली को चौथा और पांचवां स्थान हासिल हुआ है.
इसे भी पढ़ें- इंजीनियर बनना चाहते हैं CBSE 12वीं के रीजन टॉपर अभिनव उनियाल, पिता पुर्तगाल में हैं शेफ

इससे पहले शुक्रवार (22 जुलाई) सुबह सीबीएसई ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी किया. देशभर के 14,44,341 बच्चों ने 12वीं की परीक्षाओं के लिए अपना पंजीकरण कराया था, जिनमें से 14,35,366 बच्चों ने परीक्षा दी और 13,30,662 पास हुए. वहीं, विदेशों में पढ़ने वाले 93.98 प्रतिशत बच्चों ने परीक्षाएं पास की है. सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक इस वर्ष 4.72 प्रतिशत यानी 67,743 बच्चों की कंपार्टमेंट आई है. इनको फिर से परीक्षा देनी होगी.

सीबीएसई 12वीं कक्षा के बोर्ड रिजल्ट में इस वर्ष कुल 33,432 बच्चों ने 95 फीसदी से अधिक अंक अर्जित किए हैं. इनकी कुल संख्या 2.33 प्रतिशत है. वहीं 90 से 95 फीसदी अंक हासिल करने वाले बच्चों की संख्या 1,34,797 है. यह पास होने वाले कुल बच्चों का 9.39 प्रतिशत है. वहीं, देशभर के सभी संगठित स्कूलों की बात की जाए तो जवाहर नवोदय विद्यालयों ने इन परीक्षाओं में टॉप किया है. सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक इस वर्ष जवाहर नवोदय विद्यालय के 98.93 प्रतिशत बच्चे सफल रहे हैं.

गौर हो कि इससे पहले यूजीसी ने देश के सभी विश्वविद्यालयों के लिए कुछ खास दिशा निर्देश जारी किए थे. इसके मुताबिक सभी विश्वविद्यालयों को सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट न आने तक प्रथम वर्ष के दाखिले की प्रक्रिया पूरी न करने का निर्देश दिया गया था. अब जबकि सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है तो देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालय फस्र्ट ईयर से जुड़ी दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. हालांकि, इस वर्ष देशभर के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत करीब 100 विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए 12वीं के अंकों का कोई महत्व नहीं रहेगा. इस वर्ष से इन सभी संबंधित संस्थानों में दाखिले के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट यानी कि सीयूईटी परीक्षा ली जा रही है.
CBSE का रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://cbse.digitallocker.gov.in/public/auth/login

Last Updated : Jul 22, 2022, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.