ETV Bharat / state

पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार, 10 लाख रुपए की 12 बाइकें बरामद

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 5:44 PM IST

देहरादून पुलिस ने बाइक चोरियों के मामले में एक बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार (Dehradun bike thief arrest) करते हुए उसके पास से 10 लाख रुपए की कीमत की करीब 12 बाइकें बरामद की है. आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस को करीब 60 सीसीटीवी की फुटेज खंगालनी पड़ी थी.

Dehradun police arrested vehicle thief
पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार

देहरादून: रायपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चोरी की करीब 12 बाइकों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बरामद बाइकों की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है. करीब 90 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपी को गढ़वाली कॉलोनी से गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पहले भी 6 महीने की सजा काट चुका है.

देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (Dehradun SSP Dalip Singh Kunwar) ने बताया कि 12 दिसंबर को हिमांशु निवासी OFD ने रायपुर थाने में बाइक चोरी की तहरीर दी थी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. वहीं, दूसरा मामला 28 दिसंबर को सुबहान निवासी जैन प्लॉट वाणी विहार रायपुर तहरीर दी कि अज्ञात ने उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है. जिस पर थाना रायपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया.

तीसरा मामला अरविंद नौटियाल निवासी दिव्य विहार लेन नं 2 शिव मंदिर नेहरू कॉलोनी ने थाना नेहरू कालोनी में तहरीर दी. जिसमें उन्होंने बताय कि उनकी मोटरसाइकिल अज्ञात चोर ने उनके घर के पास से चोरी कर ली है. जिस पर थाना नेहरू में मुकदमा पंजीकृत किया गया.

चौथा मामला किरन निवासी दिव्य विहार की ओर से थाना नेहरू कालोनी में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी मोटरसाइकिल को किसी अज्ञात चोर ने उनके घर के पास से चोरी कर ली है. जिस पर थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा पंजीकृत किया गया. शातिर चोर की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीम गठन किया गया गया.
ये भी पढ़ेंः रिश्ते शर्मसार! बाप ने नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार, मां की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे करीब 90 सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया तो एक ही हुलिये का व्यक्ति घटना को अंजाम देता मिला. जिसके तस्वीर को निकालकर अपराधियों से मिलान कराया गया. जिसमें तस्वीर पूर्व में थाना रायपुर से वाहन चोरी में जेल जा चुका विनीत सजवाण का निकला.

जिसके बाद पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी, लेकिन वो घर से फरार मिला. उसके घरवालों ने बताया कि विनीत नशे करने का आदी है और वो कई दिनों से घर नहीं आया है. वहीं, आस-पास के लोगों और उसके रिश्तेदारों से पूछताछ की गई, जिसमें पाया गया कि विनीत सजवाण कोई मोबाइल फोन इस्तेमाल नहीं करता है और उसका कोई स्थायी निवास स्थान नहीं है.

विनीत सजवाण की ओर की जा रही लगातार वाहन चोरियों के घटनास्थल से प्राप्त सभी सीसीटीवी फुटेज की सहायता से पुलिस ने एक मैप तैयार किया. जिससे विनीत के घटनास्थल पर आने और घटना करने के बाद अभियुक्त विनीत सजवाण को औली रोड रायपुर से गिरफ्तार (Dehradun police arrested vehicle thief) किया गया. साथ ही आरोपी के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई. आरोपी के पास के तीन से चार मास्टर चाबियां थी, जिनकी मदद से मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अकेले ही अंजाम देता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.