ETV Bharat / state

बदमाशों का 'खेल' पुलिस ने किया फेल, WELLDONE DOON POLICE

author img

By

Published : Jan 3, 2020, 7:33 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 7:56 PM IST

बताया जा रहा है कि गिरोह के सभी सदस्य यूपी के सहारनपुर जिले के रहने वाले है. ये गिरोह देहरादून और ऋषिकेश में कई बड़े व्यापारियों को लूटने के इरादे से आए थे. लेकिन इससे पहले पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

dehradun
देहरादून

देहरादून: पुलिस अगर सतर्कता से काम करे तो लूट तो दूर की बात है...चोरी भी किसी इलाके में नहीं हो सकती है. इस बार कुछ ऐसा ही काम कर दिखाया है देहरादून पुलिस ने. देहरादुन पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है, जिसके निशाने पर शहर के बड़े व्यापारी थे. ये गिरोह व्यापारियों को लूटने की योजना बना रहे थे तभी पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.

इस गिरोह के सभी सदस्य बेहद शातिर किस्म के बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह के सदस्य पहले फर्जी डेड कंपनी का मालिक बनकर उद्योगपतियों से संपर्क करते हैं. फिर से कंपनी का सामान आधे दाम पर बेचने की डील करते थे. इसके बाद व्यापारी जब इनके जाल में फंस जाता था तो ये उसे कैश लेकर बुलाते थे और जब व्यापारी कैश लेकर आते तो योजना बनाकर उसे लूट लेते थे.

बदमाशों का 'खेल' पुलिस ने किया फेल

पढ़ें- कैदी की आत्महत्या मामले में परिजनों ने लगाये गंभीर आरोप, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

पुलिस के मुताबिक सहारनपुर से आए ये सभी सात बदमाश ऋषिकेश और देहरादून में ज्वेलर्स के यहां लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन पुलिस ने सातों बदमाशों को नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से पुलिस को एक पिस्टल, एक तमंचा, मैगजीन और दो अवैध चाकू बरामद हुए हैं.

पढ़ें- VIDEO: जंगल सफारी में हाथी ने रोकी पर्यटकों की सांसें, ड्राइवर की सूझबूझ से बची जान

देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि योजना के मुताबिक इस गिरोह ने पहले ऋषिकेश में ज्वेलर्स को लूटने का प्रयास किया था. लेकिन उसमें ये सफल नहीं हो पाए. इसके बाद इस गिरोह का दूसरा शिकार देहरादून का एक व्यापारी था, जिससे पांच करोड़ रुपए के बदले ढाई करोड़ रुपये लेने की बात चल रही थी, लेकिन पुलिस ने इनके इस प्लान को भी फेल कर दिया और समय रहते सातों को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Intro:कहावत है कि पुलिस सतर्कता से काम करें तो लूट तो दूर की बात है...चोरी भी किसी इलाके में नहीं हो सकती है.कुछ ऐसा ही देखने को मिला देहरादून में हुयी घटना से...दरअसल देहरादून में पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफास किया...जो बड़े उद्योगपतियों को निशाना बनने की फिराक थे....ये लोग फर्जी कंपनियों का मालिक बन कर उद्योगपतियों से कम्पनी के डेड अकाउंट का दोगुना पैसा देकर आधे पैसे कैश  में लेने का लालच देते थे...जैसे ही कोई लालच में आये तो अन्य लोग तमंचे की नोख पर लूट करने की प्लानिंग बना रहे थे।
 
सहारनपुर  से आये 7 बदमाश रक्षिकेश और देहरादून क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकान में डैकती का प्रयास करने के इरादे से आये थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस कल शाम सघन चेकिंग चलाकर सातो बदमाशों को ग्रिफ्तार कर लिया,साथ ही पुलिस ने बदमाशों से एक पिस्टल,एक तमंचा,मैगजीन और 2 अवैध चाकू बरामद किये!बदमाश ऐसे लोगो को चिन्हित करने काम करते जिनके पास काफी मात्रा में नकदी हो,फिर बदमाश द्वारा फ़र्ज़ी कंपनी का नुमाइंदा बनकर पार्टी के पास जा कर कम्पनी के डेड अकाउंट से दुगनी धनराशि खाते में ट्रांसफर करने का झांसा देकर पार्टी से आधी धनराशि देने की मांग किया करते थे!यदि कोई पार्टी तैयार हो जाती थी तो फोन के माध्यम से रुपए ट्रांसफर करने की बात कह कर अन्य साथियो को सूचित कर डैकती को अंजाम देने के योजना बनाने का काम किया करते थे!Body:पुलिस अनुसार  ऋषिकेश को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि सहारनपुर से कुछ लोग ऋषिकेश क्षेत्र में स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में डकैती का प्रयास करने के इरादे से आये थे लेकिन वह अपने मन्सूबों में कामयाब नहीं हो पाये। वह लोग सम्भवतः देहरादून की ओर डकैती के इरादे से गये हैं।टीम द्वारा विभिन्न माध्यमों से बदमाशों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी एकत्रित की गयी, इसी दौरान पुलिस टीम को जानकारी मिली कि बदमाश घटना के लिये देहरादून की ओर आ रहे हैं।पुलिस टीम द्वारा चैकिंग अभियान चलाते हुए सात आरोपियों फरमान,संजय कुमार,रवि कुमार,अनुज,पूरन,देवेंद्र और पंडित को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से एक पिस्टल, एक तमंचा, 2 अवैध चाकू बरामद हुए।Conclusion:पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरोह को ऋषिकेश में ज्वेलर्स के पहली लूट को अंजाम देना था जिसमे सफलता नहीं मिली। उसके बाद ये गिरोह देहरादून के किसी व्यापारी के से 5 करोड़ के बदले ढाई करोड़ रूपये लेने की बात चल रही थी। मुखबीर की सुचना पर सभी सातो आरोपी मोके से ही पुलिस ने धरदबोचा।वही पुलिस द्वारा कारोबारियों से भी पूछताछ की जाएगी!

बाइट-अरुण मोहन जोशी डीआईजी 
Last Updated : Jan 3, 2020, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.