ETV Bharat / state

अब घर से कूड़ा उठाने के लिए करनी होगी ज्यादा जेब ढीली, देहरादून नगर निगम ने यूजर चार्ज बढ़ाया

author img

By

Published : Mar 23, 2023, 5:56 PM IST

देहरादून नगर निगम आगामी एक अप्रैल से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के यूजर चार्ज के लिए नई व्यवस्था शुरू करने जा रहा है, जिसके तहत अब लोगों को पहले से ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: नगर निगम देहरादून ने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए यूजर चार्ज बढ़ा दिया है. अब लोगों को घर से कूड़ा उठवाने के लिए पहले से ज्यादा चार्ज देना होगा. डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के नए यूजर चार्ज एक अप्रैल से लागू होंगे. पहले जहां आवासीय घरों से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए यूजर चार्ज के तौर पर 50 रुपए लिए थे, वहीं अब उन्हें 70 रुपए देने होगे. यानी अब लोगों को 20 रुपए अतिरिक्त देने होंगे. इसके साथ ही कमर्शियल भवनों में भी बढ़ोतरी कर दी गई है.

एक अप्रैल से देहरादून नगर निगम डोर-टू-डोर यूजर चार्ज के लिए नई व्यवस्था शुरू करने जा रहा है, जिसमे अब आवासीय भवनों का यूजर चार्ज देने के बाद कर्मचारियों द्वारा रसीद नहीं मिलेगी, बल्कि PUS मशीन से पेमेंट की रसीद दी जाएगी और कमर्शियल भवनों को चेक, ड्राफ्ट और ऑनलाइन से ही पेमेंट करनी होगी. अगर कोई कमर्शियल भवनकर्ता इस तरह से यूजर चार्ज देने से मना करता है तो उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- Dhami Sarkar 2.0: हरदा बोले- इस सरकार ने दिए सिर्फ गड्ढे, नई सरकार का ज्यादा पोस्टमॉर्टम ठीक नहीं

  • नई दर: बीपीएल कार्ड धारक मलिन बस्ती और ईडब्ल्यूएस से पहले ₹20 यूजर चार्ज लिया जाता था, लेकिन अब 1 अप्रैल से उन्हें ₹30 प्रति महीना देना होगा.
  • वहीं, कम आय वाले घर बीपीएल कार्ड धारक के अलावा अन्य सभी से पहले ₹50 जो यूजर चार्ज लिया जाता था, लेकिन अब 1 अप्रैल से ₹70 प्रति महीना देना होगा.
  • सोसाइटी और मल्टी स्टोरी अपार्टमेंट में 40 फ्लैट तक पहले 1200 रुपए और अब दो हजार रुपए, 41 से 100 फ्लैट पर पहले 3800 रुपए और अब पांच हजार, 100 फ्लैट से अधिक पहले 8000 रुपए और अब 10 हजार यूजर चार्ज देना होगा.
  • वहीं, मांस और मछली विक्रेता के लिए 10 किलोग्राम तक पहले 150 रुपए अब 400 रुपए यूजर चार्ज देना होगा. 10 किलोग्राम से अधिक पहले 350 और अब 600 रुपए प्रतिमाह यूजर चार्ज देना होगा.
  • रेस्टोरेंटों में छोटे वाले पहले 150 रुपए और अब 300 रुपए यूजर चार्ज. मध्यम रेस्टोरेंट लिए पहले 400 रुपए और अब 600 रुपए, बड़े रेस्टोरेंट के लिए पहले 1000 रुपए और अब दो हजार रुपए प्रति महीने यूजर चार्ज देना होगा.
  • होटल, लॉज और गेस्ट हाउस के लिए 20 बेड तक के लिए पहले 100 रुपए अब 1000 रुपए, 21 बेड से 40 बेड तक पहले 200 रुपए और अब 2500 रुपए, 41 बेड से अधिक पहले एक 3000 रुपए और अब पांच हजार, 4 सितारा और पांच सितारा के लिए पहले 6000 रुपए और अब 10 हजार रुपए यूजर चार्ज प्रति महीने देना होगा.
  • धर्मशाला के लिए पहले 100 रुपए और अब 200 रुपए यूजर चार्ज प्रतिमाह देना होगा.
  • बारात घर के लिए पहले 300 रुपए और अब 1500 रुपए यूजर चार्ज प्रतिमाह लिया जाएगा.
  • छात्रावास सुविधा के लिए स्कूल, शिक्षण संस्थाएं और गैर सरकारी स्कूलों के लिए पहले एक हजार रुपए और अब दो हजार रुपए प्रतिमाह यूजर चार्ज देना होगा.
  • बगैर छात्रावास सुविधा वाले स्कूल और शिक्षण संस्थाएं के पहले 100 रुपए और अब 500 रुपए प्रतिमाह यूजर चार्ज देना होगा.
  • अस्पताल, नर्सिंग होम और क्लिनिक के लिए 20 बेड तक के लिए पहले 250 रुपए और अब 800 रुपए, 21 बेड से 50 बेड तक पहले 500 रुपए और अब 1500 रुपए, 50 बेड से अधिक के लिए पहले 1500 रुपए और अब पांच हजार रुपए का यूजर चार्ज प्रतिमाह लिया जायेगा.
  • दुकानों में मोहल्ले की छोटी दुकान के लिए पहले 50 रुपए और अब 100 रुपए, शोरूम के लिए पहले 150 रुपए और अब 500 रुपए, छोटे मॉल और मेगा स्टोर के लिए पहले 500 रुपए और अब दो हजार रुपए, बहुमंजिले मॉल के लिए पहले एक हजार रुपए और अब 10 हजार रुपए प्रतिमाह यूजर चार्ज लिया जाएगा.
  • छोटी फैक्ट्री, वर्कशॉप और कारखाना के लिए पहले 300 रुपए और अब एक हजार रुपए, मध्यम के लिए पहले 500 रुपए और अब दो हजार रुपए, बड़े के लिए पहले एक हजार रुपए और अब पांच हजार रुपए प्रतिमाह यूजर चार्ज देना होगा.
  • सार्वजनिक और निजी स्थलों पर सर्कस, प्रदर्शनी, विवाह मेले आदि का आयोजन करने पर पहले एक हजार रुपए और अब दो हजार रुपए प्रतिदिन यूजर चार्ज देना होगा.
  • ढहान और निर्माण संबंधी के लिए आधी ट्राली के लिए पहले 500 रुपए और अब एक हजार रुपए, फुल ट्राली के लिए पहले एक हजार रुपए और अब दो हजार रुपए प्रतिमाह यूजर चार्ज देना होगा.

नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि पिछले दिनों शिकायत मिली थी कि कुछ लोगों द्वारा फर्जी रशीद बुक बनाकर वार्डो में डोर टू डोर यूजर चार्ज ले रहे हैं, जिसके बाद ऐसे लोगों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है और जल्द ही मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा. इन्हीं कारणों के बाद यूजर चार्ज की नई व्यवस्था शुरू की गई है. 10 से 15 मशीनें जल्द बैंक से खरीद ली जाएगी.

साथ ही बताया कि इकॉन सनलाइट द्वारा डोर टू डोर कूड़ा उठान के लिए 47 वार्डो में कंपनी के कर्मचारियों द्वारा यूजर चार्ज नहीं लिया जायेगा, बल्कि नगर निगम कर्मचारियों द्वारा यूजर चार्ज लिया जाएगा और बाकी वॉर्डो में कंपनी के कर्मचारियों द्वारा ही डोर टू डोर यूजर चार्ज लिया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.