ETV Bharat / state

लापरवाह अधिकारियों से देहरादून डीएम नाराज, एसडीएम को दिए FIR दर्ज करने के निर्देश

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 1:04 PM IST

मसूरी के लापरवाही अधिकारियों के खिलाफ देहरादून डीएम सोनिका सिंह ने सख्त रुख अख्तियार किया है. मसूरी में बदहाल सड़कें और अतिक्रमण को लेकर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई. साथ ही लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा है.

Dehradun DM Sonika Singh
मसूरी में डीएम सोनिका सिंह की बैठक

मसूरीः देहरादून डीएम सोनिका सिंह (Dehradun DM Sonika Singh) मसूरी पहुंची. जहां उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान खासकर बदहाल सड़कें और अतिक्रमण को लेकर डीएम ने नाराजगी जाहिर की. साथ ही संबंधित विभागों को तीन दिन के भीतर सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विभागों के आपस के सामंजस्य न होने के कारण मसूरी की हालत बद से बदतर हो गई है. जिस पर उन्होंने एसडीएम को लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी निर्देश दिए.

मसूरी एसडीएम कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने मसूरी में लोगों की समस्याएं भी सुनी. इस दौरान लोगों ने बदहाल सड़कें, सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकानें बनाए जाने के साथ मासोनिक लॉज पार्किंग को आवास में तब्दील करने की शिकायत की. जिस पर उन्होंने एसडीएम को तत्काल जांच करने के आदेश दिए. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितताएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग और नगरपालिका के अधिकारियों को 3 दिन के भीतर अपनी सड़कों को दुरुस्त करने को कहा गया है. अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में अतिक्रमणकारियों की खैर नहीं! DM सोनिका ने गठित की समिति

डीएम सोनिका ने कहा कि पहाड़ों की रानी मसूरी अपनी खूबसूरती के लिए देश विदेश में जानी जाती है. मसूरी में काफी संख्या में पर्यटक आते हैं. ऐसे में मसूरी की सड़कों के साथ अन्य सुविधाएं बेहतर की जानी चाहिए. उन्होंने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (Mussoorie Dehradun Development Authority) को माल रोड और हवा घरों, एंटिक पोलों के रंग रोगन के साथ मालरोड पर झूल रहे तारों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए.

उन्होंने बताया कि एसडीएम मसूरी को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है. मसूरी में अवैध निर्माण पर जल्द कार्रवाई शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त (Encroachment in Mussoorie) नहीं किया जाएगा. वहीं, उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि सभी विभागों में सामंजस्य बनाकर एक बार फिर अतिक्रमण को चिन्हित करने की कार्रवाई करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.