ETV Bharat / state

डीएम ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर अधिकारियों को किया निर्देशित

author img

By

Published : Oct 11, 2020, 1:27 PM IST

प्रदेश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. जिसके मद्देनजर जिलाधिकारी ने आगामी त्योहारी सीजन में कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.

dehradun news
डीएम ने आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर अधिकारियों को किया निर्देशित

देहरादून: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन-प्रशासन अहतियातन कदम उठा रहा है. साथ ही कोरोना का असर त्योहारी सीजन पर साफ देखा जा रहा है. जिला अधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोरोना के चलते आगामी त्योहारों सीजन पर होने वाले आयोजनों को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने आयोजन स्थलों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहारों के दौरान बनाए जाने वाले आयोजन स्थलों पर थर्मल स्क्रीनिंग,सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता रखी जाएगी. साथ ही स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में कोई भी कार्यक्रम नहीं होंगे.

पढ़ें-जल्द विधानसभा में फहराया जाएगा 101 फीट ऊंचा तिरंगा, तैयारियां पूरी

वहीं, फूड कोर्ट व रेस्टोरेंट्स आदि में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संचालित किए जाएंगे और व्यवस्था का समय-समय पर अधिकारी द्वारा निरीक्षण भी किया जाएगा. जिला अधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आम जनता और व्यापारियों से अगामी त्योहार को मद्देनजर रखते हुए कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना आवश्यक है. जिससे कोरोना को फैलने से रोका जा सके.

बता दें कि प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 462 नए केस मिले. इसके अलावा एक दिन में 412 लोग रिकवर हुए हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 54,525 पहुंच गया है. जबकि, 46,186 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, एक दिन में 18 मौत के साथ प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 734 हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.