ETV Bharat / state

यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, अब जाना पड़ेगा जेल

author img

By

Published : Aug 19, 2022, 8:26 AM IST

Updated : Aug 19, 2022, 3:17 PM IST

देहरादून की एक अदालत ने यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ सार्वजनिक स्थल पर कुर्सी पर बैठकर शराब पीने और सड़क के बीच में यातायात रोकने के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया है. बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा और अन्य स्थानों पर टीमें भेजी जा रही हैं.

YouTuber Bobby Kataria
यूट्यूबर बॉबी कटारिया

देहरादून: देहरादून में सड़क पर ट्रैफिक रोककर कुर्सी पर बैठकर शराब पीने और पुलिस को धमकाने के मामले में यूट्यूबर बॉबी कटारिया को दून पुलिस अब गिरफ्तार करने निकल पड़ी है. बॉबी कटारिया के खिलाफ देहरादून की एक कोर्ट से गैर जमानती वारंट हासिल करके कैंट पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है. दून पुलिस की टीमें हरियाणा और उसके अन्य ठिकानों पर गिरफ्तारी के लिए रवाना हुई हैं.

देहरादून में सड़क पर पी थी शराब: पिछले सप्ताह बॉबी कटारिया का सड़क पर शराब पीते वीडियो वायरल हुआ था. यह वीडियो जब डीजीपी अशोक कुमार के पास पहुंचा तो उन्होंने एसएसपी देहरादून को कार्रवाई के आदेश दिए थे. पुलिस ने प्राथमिक जांच की तो पता चला कि वीडियो देहरादून के किमाड़ी मार्ग का है.

कैंट थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा: किमाड़ी मार्ग पर बॉबी कटारिया के साथ उसका देहरादून निवासी दोस्त भी मौजूद था. इस मामले में कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर किया गया था. साथ ही पुलिस ने नियमानुसार पूछताछ के लिए कटारिया को नोटिस जारी किए थे. पहले कटारिया के वकील ने कहा कि वे आएंगे, लेकिन बॉबी कटारिया नहीं आए.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस से बचने के लिए दुबई भागने की फिराक में बॉबी कटारिया, बोला वर्ल्‍डवाइड फेमस कर दिया

देहरादून पुलिस के तीन नोटिस का नहीं दिया जवाब: देहरादून पुलिस ने दोबारा नोटिस जारी किया. मगर यूट्यूबर बॉबी कटारिया की तरफ से उसका भी कोई जवाब नहीं आया. तीन बार नोटिस भेजने के बाद भी बॉबी कटारिया की ओर से कोई उत्तर नहीं मिला. इंस्पेक्टर देहरादून कैंट राजेश सिंह रावत ने बताया कि बॉबी कटारिया को बार बार नोटिस भेजे गए. मगर, उसने इन नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया. अब कोर्ट से बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट हासिल किया गया है. बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा और अन्य स्थानों पर टीमें भेजी जा रही हैं.

Last Updated : Aug 19, 2022, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.