ETV Bharat / state

आज और कल देहरादून बंद, पूरा शहर हो रहा सैनेटाइज

author img

By

Published : Jun 6, 2020, 5:11 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 5:27 PM IST

देहरादून शहर दो दिन के लिए बंद है. इस दौरान नगर निगम दो चरणों में शहर को सैनेटाइज कर रहा है.

Dehradun city is being sanitized in two stages
दो चरणों में देहरादून शहर हो रहा सैनेटाइज

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच देहरादून शहर को सैनेटाइज किया जा रहा है. सीएम त्रिवेंद्र के निर्देश पर देहरादून शनिवार और रविवार के लिए बंद किया गया है. इस दौरान दो चरणों में देहरादून को सैनेटाइज किया जा रहा है. देहरादून नगर निगम शनिवार को पहले चरण में 50 वॉर्ड को सैनेटाइज कर रहा है. जिसका काम आज सुबह से शुरू हो गया. रविवार को दूसरे चरण के तहत 50 वॉर्ड को सैनेटाइज किया जाएगा.

दो चरणों में देहरादून शहर हो रहा सैनेटाइज

देहरादून के डीएम आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए पूरे शहर को सैनेटाइज किया जा रहा है. इस अभियान में देहरादून नगर निगम के 350 अधिकारी और कर्मचारी पूरी मेहनत के साथ जुटे हुए हैं. इसके साथ ही नगर निगम सहारनपुर से मंगाए गए ट्रैक्टर और टैंकर के जरिए शहर को सैनेटाइज करने में जुटा हुआ है.

ये भी पढ़ें: नैनीताल: अंकित ने छोड़ी लाखों की नौकरी, खेत में उगाई 'कामयाबी' की फसल

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि देहरादून में कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ने पर सीएम के निर्देश पर शहर को सैनेटाइज किया जा रहा है. इसी क्रम में दो दिन के लिए देहरादून को बंद कर पूरे शहर को सैनेटाइज किया जा रहा है. इसके अलावा शहर में जो क्वारंटाइन सेंटर बने हुए हैं वो भी सैनेटाइज किए जा रहे हैं.

Last Updated : Jun 6, 2020, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.