ETV Bharat / state

15 दिसंबर को देहरादून आएंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सैन्य धाम का करेंगे निरीक्षण

author img

By

Published : Dec 12, 2021, 8:42 PM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 15 दिसंबर को देहरादून सैन्य धाम आएंगे. रक्षा मंत्री के सैन्य धाम दौरे को लेकर पूर्व सैनिकों में खासा उत्साह है.

dehradun
देहरादून

देहरादूनः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 15 दिसंबर को देहरादून के गुनियाल गांव में प्रस्तावित सैन्यधाम आ रहे हैं. रक्षा मंत्री के इस दौरे को लेकर राज्य के पूर्व सैनिकों में भी खास उत्साह है. सैन्यधाम में आयोजित होने वाली रक्षा मंत्री की इस रैली तथा शहीद सम्मान कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियों को लेकर पूर्व सैनिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा कालीदास रोड स्थित सैनिक कल्याण निदेशालय के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई

पूर्व सैनिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को अपनी तैयारियों के बारे में अवगत कराया तथा उनसे इस हेतु आवश्यक सहयोग की मांग की. सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि रक्षा मंत्री के संबोधन को सुनने के लिए बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक सैन्यधाम आना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सैन्यधाम इस फौजी राज्य की भावनाओं से जुड़ा हुआ है. आज राज्य के सैनिक, उनके परिजन तथा पूर्व सैनिकगण सैन्यधाम निर्माण में अपना सहयोग करने के लिए आगे आ रहा है. क्योंकि हमारी सरकार लगातार पूर्व सैनिकों तथा उनके परिजनों के हित में काम कर रही है.

ये भी पढ़ेंः CM का कांग्रेस पर हमला, 'जब बिपिन रावत का हो रहा था अंतिम संस्कार, गोवा में जश्न मना रही थी पार्टी'

इसके आलावा राज्य के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि पूरे प्रदेश में शहीद सैनिकों को सम्मानित करने के लिए किसी सरकार द्वारा इतनी संवेदनशीलता तथा लगाव के साथ शहीद सम्मान यात्रा जैसा भव्य एवं विस्तृत कार्यक्रम आयोजित किया गया हो. सैन्यधाम में रक्षा मंत्री जी के कार्यक्रम के लिए पूर्व सैनिक प्रतिनिधियों द्वारा दिखाए जा रहे इस उत्साह एवं पहलकदमी का हम खुले दिल से स्वागत करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.