ETV Bharat / state

आज का राशिफलः इनके रुके काम होंगे पूरे, इन्हें ये मंत्र जपना होगा शुभ

author img

By

Published : Jul 15, 2022, 1:59 PM IST

Updated : Jul 15, 2022, 3:01 PM IST

आज 15 जुलाई है. कई लोग उत्सुक होंगे कि आज का दिन उनके लिए कैसा रहने वाला है. ऐसे में आचार्य पंकज पैन्यूली से जानते हैं कि आज 15 जुलाई को आपके सितारे क्या कहते हैं? आपके लिए आज क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी होंगी?

aaj ka rashifal
आज का राशिफल

ऋषिकेश: आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं आचार्य पंकज पैन्यूली (Acharya Pankaj Panuli) से आपके ग्रहों की चाल...

मेष राशि (Aries): आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. नौकरी-व्यवसाय में उन्नति प्राप्त होगी. आपके पिछले रुके हुए कार्य पूरे होंगे. नौकरी पाने की चाहत रखने और नया व्यवसाय स्थापित करने वालों को आज सफलता मिल सकती है. आप घर के लिए कोई बहुमूल्य वस्तु की खरीदारी भी कर सकते हैं. आपके मान सम्मान में इजाफा हो सकता है. माता व जमीन, मकान आदि की ओर से आपको खुशी मिल सकती है.

आज का राशिफल.

वृष राशि (Taurus): आपके लिए आज का दिन मिश्रित फल देने वाला रहेगा. आपके प्रस्तावित कार्य तो पूरे हो सकते हैं, लेकिन कार्यस्थल में किसी प्रकार की समस्या से जूझना पड़ सकता है. बेबजह का भ्रमण भी आज संभव है. अधीनस्थ कर्मचारियों व सहकर्मियों से भी समस्या संभव है. यदि आप ऑनलाइन बिजनेस से जुड़े व्यक्ति हैं तो आज संबंधित व्यक्ति या फर्म से अच्छा संवाद स्थापित करें. दिन की अनुकूलता के लिए दुर्गा चालीसा का पाठ करें.

मिथुन राशि (Gemini): आज का दिन आपके लिए संघर्षकारक रह सकता है. आज आपके दैनिक कार्यों में अनअपेक्षित बाधाएं आ सकती हैं. शारीरिक अस्वस्थता के कारण भी आपके सुनियोजित कार्य प्रभावित हो सकते हैं. आपको धन प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान देना होगा, कयोंकि धन हानि का योग भी बन रहा है. दिन को अनुकूल बनाने के लिए कम से कम दो छोटी कन्याओं को अधिकतम 5 कन्याओं को मल्टीकलर के रुमाल आदि वस्त्र दान करें.

कर्क राशि (Cancer): आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है. आपके अधूरे कार्य आज पूरे होंगे. यदि आप अविवाहित हैं तो आज आपको मातृ पक्ष से बहुत अच्छा रिश्ता मिल सकता है. व्यापारी लोगों को आज उन्नतिकारक अवसर मिलेंगे. नौकरी वर्ग वालों को आज गृहनगर या घर की नजदीक स्थानांतरण मिल सकता है.

सिंह राशि (Leo): आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. आज आप स्थायी तौर पर आर्थिक गतिविधि से जुड़ सकते हैं. आपका कहीं धन रुका हुआ है तो आज वापसी की प्रबल संभावना बन रही है. आपकी कोई बहुत पुरानी समस्या है या कोई पुराना रोग तो आज इन दोनों से आपको कुछ राहत अवश्य मिलने वाली है.

कन्या राशि (Virgo): आज का दिन आपके लिए मिश्रित फल देने वाला रहेगा. आज आप काफी उदासीन व अशांत रह सकते हैं. परिजनों की तरफ से भी कुछ चिंता रह सकती है. अनावश्यक धन का अपव्यय भी आपकी चिंता बढ़ा सकता है, लेकिन यदि आप मानसिक तौर पर मजबूत बने रहते हैं तो आप भविष्य संबंधी कुछ अच्छे निर्णय भी ले सकते हैं. भगवान शिवपार्वती को पानी वाला नारियल अर्पित करें.

तुला राशि (Libra): आज का दिन भी आपके लिए थोड़ा संघर्षकारक रह सकता है. आज आपको सहकर्मियों के कारण परेशानी उठानी पड़ सकती है. कोशिश करें कि आज पूरे दिन कार्यस्थल में ही रहें. पारिवारिक अशांति के कारण भी आप परेशान रह सकते हैं. आस पड़ोस के लोगों से भी विवाद होने की संभावना बन रही है. दूसरों के बहकावे में आकर आप कोई गलत निर्णय भी ले सकते हैं. दिन को बेहतर बनाने के लिए खीर का दान करें या चंद्रमा का मंत्र जप करें.

वृश्चिक राशि (Scorpio): आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. आज आपको नौकरी में पदोन्नति व व्यवसाय में उन्नतिकारक प्रस्ताव मिल सकते हैं. कोई रुका हुआ काम भी आज पूर्ण होते हुए दिखाई दे सकता है. यदि आप किसी फर्म/कंपनी के प्रतिनिधि के तौर पर काम करते हैं तो आज आपको विशेष फायदा हो सकता है. आज आप उपयोगी संस्थान या किसी उपयोगी व्यक्ति से भी अच्छे संबंध स्थापित कर सकते हैं. लेखन, पत्रकारिता आदि क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बहुत फायदेमंद रह सकता है.

धनु राशि (Sagittarius): आज का दिन आपके लिए चुनौतीपूर्ण रह सकता है. आज आपको जल्दबाजी व अधिक और बेवजह बोलने से बचना चाहिए. आप स्वास्थ्य कारणों से परेशान रह सकते हैं. आज आपको दिनचर्या भी सुनिश्चित कर लेनी चाहिए. अन्यथा बेवजह के कामों में उलझकर आप समय व धन दोनों का दुरुपयोग कर सकते हैं. दिन को बेहतर बनाने के लिए मोती या चांदी का दान करें.

मकर राशि (Capricorn): आज का दिन भी आपके लिए अच्छा रहने वाला है. भाग्य अनुकूल होने के कारण आज आपके असंभव कार्य भी संभव हो सकते हैं. आपको नौकरी में पदोन्नति व व्यापार में उन्नतिकारक अवसर हासिल होंगे. यदि आप सामाजिक क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति हैं तो आज आपको सामाजिक प्रतिष्ठा अथवा संगठन में कोई महत्वपूर्ण भूमिका मिल सकती है. संभावनाओं प्रबल बनाने के लिए बजरंगबाण का पाठ करें.

कुंभ राशि (Aquarius): आज का दिन आपके लिए संघर्षकारक रह सकता है. आज आपको अनावश्यक यात्रा से बचना चाहिए. नौकरी या व्यापार स्थल में भी आज आपको धैर्य और शांति बनाए रखनी होगी. अन्यथा आप बेवजह वाद-विवाद में उलझ सकते हैं. आज आप किसी व्यक्ति के बहकावे में आकर धन की हानि भी कर सकते हैं.

मीन राशि (Pisces): आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. आपके रुके हुए कार्य किसी परिजन के सहयोग से पूरे हो सकते हैं. धन लाभ की दृष्टि से आज का दिन बहुत अच्छा है. उच्च शिक्षा में प्रवेश चाहने वालों के लिए आज दिन शुभ रह सकता है. आज आप परिवार के साथ घूमने-फिरने का मन भी बना सकते हैं.

Last Updated : Jul 15, 2022, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.