ETV Bharat / state

बीज बोर्ड की बैठक में बढ़ाया गया कर्मचारियों का 4 फीसदी DA, अफसरों को फील्ड विजिट करने का आदेश

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 31, 2023, 9:40 AM IST

Updated : Oct 31, 2023, 1:20 PM IST

DA increased for employees of seed board ठीक एक महीने पहले पूर्व सांसद बलराज पासी को उत्तराखंड राज्य बीज एवं जैविक उत्पाद प्रमाणीकरण संस्था का अध्यक्ष बनाया गया था. बीज बोर्ड के अध्यक्ष ने पहली बैठक ली है. इस बैठक में प्रमाणित बीज और जैविक उत्पादन को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीज उत्पादक किसानों और संस्थाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत करने का फैसला लिया गया. बोर्ड के कर्मियों का महंगाई भत्ता 34% से बढ़ाकर 38% करने के प्रस्ताव को अनुमोदन दिया गया है. इसके साथ ही अफसरों से फील्ड विजिट करने को कहा गया है. Uttarakhand Seed Board meeting

Uttarakhand Seed Board meeting
बीज बोर्ड बैठक

बलराज पासी ने ली बीज बोर्ड की बैठक

देहरादून: उत्तराखंड स्टेट सीड्स एंड ऑर्गेनिक प्रोडक्शन सर्टिफिकेशन एजेंसी, प्रबन्ध कार्यकारिणी परिषद की 53वीं बैठक नव नियुक्ति अध्यक्ष बलराज पासी की अध्यक्षता में हुई. सीड बोर्ड की बैठक रिंग रोड स्थित किसान भवन में आयोजित हुई, जिसमें बोर्ड के सभी सदस्य मौजूद रहे.

Uttarakhand Seed Board meeting
अध्यक्ष बनने के बाद पासी ने पहली बार बीज बोर्ड की बैठक ली

बलराज पासी ने ली सीड बोर्ड की बैठक: परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष पूर्व सांसद बलराज पासी की अध्यक्षता में यह पहली बैठक थी. बैठक में बोर्ड के सभी सदस्यों ने बोर्ड के नए अध्यक्ष बलराज पासी का स्वागत किया. बोर्ड बैठक में पिछली बैठक में पास किए गए प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया और वर्ष 2022-23 के बजट को भी स्वीकृति दी गई. सीड बोर्ड की बैठक में सेवा नियमावली और नए पदों के प्रस्ताव पर विशेषज्ञ राय लेने पर चर्चा की गई.

Uttarakhand Seed Board meeting
बीज बोर्ड के कर्मचारियों का डीए बढ़ाया गया

जैविक उत्पादन वाले किसान पुरस्कृत होंगे: बोर्ड बैठक के बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बलराज पासी ने कहा कि सर्टिफिकेशन को लेकर एजेंसी लंबे समय से बेहतर काम कर रही है. राज्य में और राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्तराखंड सीड बोर्ड अपनी अलग पहचान बना रहा है. उन्होंने कहा कि प्रमाणित बीज और जैविक उत्पादन को लेकर उत्तराखंड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीज उत्पादक किसानों या फिर बीज उत्पादक संस्थाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रोत्साहन के रूप में पुरस्कार देने की स्वीकृति बोर्ड बैठक में दी गयी है. वहीं इसके अलावा उन्होंने बोर्ड के कार्मिकों के लिए महंगाई भत्ते को 34% से बढ़ाकर 38% के प्रस्ताव को अनुमोदन दे दिया है.

Uttarakhand Seed Board meeting
अफसरों से फील्ड विजिट ज्यादा करने को कहा गया

अफसरों को फील्ड विजिट करने का आदेश: इसके अलावा उन्होंने बताया कि SATHI PORTAL के बेहतर कार्यान्वयन के लिए बीज थैलों पर लगने वाले टैग को QR कोड के साथ प्रिंट किया जाएगा, जिसके प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी है. पहली बैठक में सीड बोर्ड के अध्यक्ष बलराज पासी ने कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वह बीज उत्पादक किसानों और एजेंसियों को बेहतर लाभ और बेहतर गुणवत्ता के लिए लगातार फील्ड विजिट करें और क्वालिटी चेक पर विशेष ध्यान दें.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड सीड एंड ऑर्गेनिक प्रोडक्शन बोर्ड की बैठक, किसान भवन का होगा रिनोवेशन

Last Updated : Oct 31, 2023, 1:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.