ETV Bharat / state

एसएसपी के अल्टीमेटम के बाद पुलिस ने 12 घंटे में किया लूट का खुलासा, 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 21, 2023, 5:50 PM IST

3 accused arrested in robbery case 20 सितंबर की शाम चाकू की नोक पर हुई लूट मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटी गई धनराशि को भी बरामद किया है. बहरहाल, पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: एसएसपी के अल्टीमेटम के बाद थाना रायपुर क्षेत्र अंर्तगत आने वाले सोमनाथ नगर के पास चाकू की नोक पर हुई लूट का 12 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया गया है. थाना रायपुर पुलिस ने नगर निगम कर्मचारी सहित तीन आरोपियों को माल के साथ डीएल मार्ग पुल के पास से गिरफ्तार किया है. जिसके बाद सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

बता दें कि 20 सितंबर की शाम सोमनाथ नगर के पास तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चाकू की नोक पर सुहैल निवासी आजाद नगर कॉलोनी के साथ पर्स लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. पर्स में 4800 रुपये नकद थे. घटना की सूचना मिलने के बाद थाना रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया.

टीम द्वारा घटनास्थल के कैमरों को चेक किया गया, तो घटना में एक सफेद रंग की स्कूटी का प्रयोग होना पता चला. स्कूटी की जानकारी लेने पर पता चला कि स्कूटी प्रियंका निवासी ऋषिनगर के नाम पर पंजीकृत है. मामले में एक आरोपी की पहचान प्रियंका के भाई आशु के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी आशु को ऋषिनगर के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पूछताछ में अपने अन्य साथी रोहित और सौरभ के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है.

ये भी पढ़ें: धनलक्ष्मी इंटरप्राइजेज कंपनी के दो ठग गिरफ्तार, स्वरोजगार के नाम पर लोगों के करोड़ों रुपए लेकर हुए थे फरार

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी रोहित पहले भी थाना रायपुर से चोरी के आरोप में जेल जा चुका है और आशु नगर निगम में सफाई कर्मचारी है. उसने नशे की पूर्ति के लिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने कहा कि पुलिस ने रोहित और सौरभ को आज डीएल रोड पुल के पास से गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटी गई धनराशि 4800 रुपये भी बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें: ढाबे की आड़ में चल रहा था नशे का अड्डा, डोडा पोस्त और नशे के कैप्सूल के साथ दो गिरफ्तार, मालिक फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.