ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: वैक्‍सीन लगे बिना ही जारी हो गया वैक्‍सीनेशन सर्टिफिकेट, जानें पूरा मामला

author img

By

Published : Jun 5, 2021, 8:07 PM IST

Updated : Jun 6, 2021, 11:33 AM IST

देहरादून के मैक्स अस्पताल में लगाये गये पेड वैक्सीनेशन कैंप से अनियमितता का मामला सामने आया है. यहां किसी और व्यक्ति द्वारा बुक किए गए स्लॉट पर किसी अन्य व्यक्ति को वैक्सीन लगा दी गई है.

someone-else-was-vaccinated-on-rajneeshs-book-slot-in-paid-vaccination-camp-at-max-hospital
मैक्स अस्पताल में पेड वैक्सीनेशन कैंप में गड़बड़ी

देहरादून: देशभर में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम जोरों शोरों से चल रहा है. इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार भी प्रदेशवासियों के वैक्सीनेशन के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं कर रही है. पेड वैक्सीनेशन भी इसी पहल का एक हिस्सा है. जिसके जरिए आसानी से लोगों का वैक्सीनेशन हो पा रहा है. मगर, अब राजधानी देहरादून के मैक्स अस्पताल द्वारा लगाए गए वैक्सीनेशन कैंप से अनियमितता का मामला सामने आ रहा है. जहां बीते दिन यहां ओवर रेटिंग का मामला सामने आया था. वहीं अब, किसी और व्यक्ति द्वारा बुक किए गए स्लॉट पर किसी अन्य व्यक्ति को वैक्सीन लगा देने का मामला सामने आया है.

मैक्स अस्पताल के पेड वैक्सीनेशन कैंप में बड़ी गड़बड़ी.

18 से 44 साल के उम्र के लोगों को फ्री में वैक्सीन लगवाने के लिए स्लॉट बुक करना पड़ रहा है. जिसके चलते कई लोगों को कई दिनों तक स्लॉट बुक करने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. ऐसे में अब जब राजधानी देहरादून में निजी वैक्सीनेशन के कैंप लगने लगे हैं. इससे लोग समय की बचत और जल्द ही वैक्सीन लगाने के लिए पेड वैक्सीनेशन कैंप की ओर रुख कर रहे हैं. पेड वैक्सीनेशन कैंप में भी स्लॉट बुक करने की आवश्यकता होती है, लेकिन इन कैंपों में आसानी से एक दिन पहले ही स्लॉट उपलब्ध हो जाता है. जिसके बाद लोग वैक्सीनेशन कैंप में पहुंचकर वैक्सीन लगवा सकते हैं.

Paid Vaccination Camp at Max Hospital
वैक्सीनेशन के बाद जारी सर्टिफिकेट

पढ़ें- नियुक्ति और प्रमोशन को लेकर चर्चाओं में रेशम विभाग का ये अधिकारी, 10 साल में ही पा गया 5 प्रमोशन

मगर अब पेड वैक्सीनेशन कैंप से भी लापरवाही के मामले आने शुरू हो गये हैं. देहरादून के रहने वाले रजनीश कुमार ने 4 जून को मैक्स हॉस्पिटल द्वारा लगाए गए पेड वैक्सीनेशन कैंप में स्लॉट बुक कराया था, लेकिन वे किसी कारणवश वैक्सीन लगाने नहीं जा पाए. जब उन्होंने बुक किए गए स्लॉट को रीशेड्यूल करना चाहा तो उन्हें पता चला कि उनके नाम पर किसी और को वैक्सीन लगा दी गई है. साथ ही उसका सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया है. ऐसे में अब वह दोबारा वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगा सकते हैं क्योंकि कोविन पोर्टल (cowin portal) के अनुसार उनको वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है.

पढ़ें- विश्व पर्यावरण दिवस: CM तीरथ रावत के सामने प्रस्तुतीकरण देगा वन विभाग

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए रजनीश कुमार ने बताया मैक्स हॉस्पिटल द्वारा देहरादून के दून क्लब में लगाए गए वैक्सीनेशन कैंप में स्लॉट बुक कराया था. मगर उनकी जगह किसी और को ही वैक्सीन लगा दी गई है. यही नहीं जब इस बाबत रजनीश ने मैक्स हॉस्पिटल के अधिकारियों से बातचीत करनी चाहिए तो उन्होंने इसके लिए रजनीश को अस्पताल बुलाया. जिस पर रजनीश ने मैक्स अस्पताल जाने से मना कर दिया. उन्होंने अपनी समस्या के समाधान के लिए कोविड कंट्रोल रूम, डीएम आफिस, सीएम हेल्पलाइन समेत अन्य संबंधित नंबरों पर फोन भी किया. मगर उन्हें कहीं से भी कोई खास रिस्पांस नहीं मिला.

पढ़ें- राज्यपाल और सीएम तीरथ ने प्रदेशवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की दी शुभकामनाएं

रजनीश बताते हैं कि उन्होंने देहरादून सीएमओ को जब इस बारे में जानकारी देने के लिए फोन किया तो उन्होंने फोन तक उठाने की जहमत नहीं उठाई. फिर उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 1075 पर भी कॉल किया, लेकिन उस नंबर पर किसी से संपर्क नहीं हो पाया. रजनीश ने बताया कि उन्हें लगता है कि उनके द्वारा बुक किए गए स्लॉट पर मैक्स अस्पताल के कर्मचारियों ने किसी और व्यक्ति से ज्यादा पैसे लेकर उसे वैक्सीन लगा दी है. जिसके चलते अब उन्हें वैक्सीन नहीं लगेगी, क्योंकि सरकारी कागजों के हिसाब से उन्हें वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है.

क्या कहना है मैक्स अस्पताल के प्रवक्ता का

मैक्स अस्पताल देहरादून के प्रवक्ता के अनुसार शासन के दिशा-निर्देशों के तहत निर्धारित केंद्र पर निष्पक्ष तरीके से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. जब एक लाभार्थी कोविड पोर्टल पर पंजीकरण करता है और टीकाकरण के लिए एक नियुक्ति प्राप्त करता है, तो सिस्टम एक ओटीपी उत्पन्न करता है, जिसे टीकाकरण से पहले साझा किया जाता है. हमने साथ में एक मैन्युअल डेटा प्रविष्टि भी बनाए हुए हैं. यह मामला हमारे सामने लाया गया है और हम इसकी जांच कर जल्दी से जल्दी इसका समाधान निकालने का प्रयास कर रहे हैं.

Last Updated : Jun 6, 2021, 11:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.