ETV Bharat / state

चार साल बाद भी पूरा नहीं हुआ टाउन हॉल का निर्माण, लोगों में आक्रोश

author img

By

Published : Feb 24, 2021, 11:44 AM IST

स्थानीय जनता की मांग पर साल 2016 में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ओर से लगभग 17 करोड़ की लागत से टाउन हॉल का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था. जिस ठेकेदार को निर्माण कार्य सौंपा गया था, वो आज तक हॉल का निर्माण पूरा नहीं करा पाया है.

mussoorie
नही हुआ टाउन हॉल का निर्माण

मसूरी: मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से चार साल पहले बहु उद्देश्यीय टाउन हॉल का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था. इस टाउन हॉल को एक साल में बनकर तैयार होना था, लेकिन ये आज तक बनकर नहीं तैयार हो पाया है. शहर के टाउन हॉल को नवनिर्माण के लिए करीब 18 साल पहले गिरा दिया गया था. लेकिन कई सालों तक विभागों और नगर पालिका ने इस ओर कोई ध्यान ही नहीं दिया.

स्थानीय जनता की मांग पर साल 2016 में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से लगभग 17 करोड़ की लागत से टाउन हॉल का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था. जिस ठेकेदार को निर्माण कार्य सौंपा गया था, उसके अनुबंध के अनुसार निर्माण कार्य को एक साल में पूरा होना था. लेकिन यह नहीं हो पाया. जिसके बाद एमडीडीए और से संबंधित ठेकेदार का निर्धारित समय एक साल और बढ़ाया गया. ये समय भी बीत जाने के बाद टाउन हॉल का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें: सांसद अनिल बलूनी पहुंचे पैतृक गांव, 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' अभियान की शुरुआत की

स्थानीय निवासी दानिश का कहना है कि शहर में बहु उद्देश्यीय टाउन हॉल का होना बेहद जरूरी है. क्योंकि हॉल ना होने की वजह से छोटे-बड़े कार्यक्रम के लिए लोगों को काफी परेशान होना पड़ता है. वहीं, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने बताया कि जनता की मांग पर तत्कालीन सरकार की ओर से टाउन हॉल का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. इसमें ऑडिटोरियम और पानी का टैंक बनना था. लेकिन आज तक इस टाउन हॉल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया और ना ही पानी का टैंक बना.

ये भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सरकार ने रद्द की शिवालिक एलिफेंट रिजर्व पार्क की अधिसूचना, जानें पूरा मामला

वहीं, मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता अतुल गुप्ता ने बताया कि टाउन हॉल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. उम्मीद है कि आगामी पर्यटन सीजन में यह पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने बताया कि बहु उद्देश्यीय टाउन हॉल में दो फ्लोर हैं और पार्किंग की व्यवस्था है. साथ ही करीब 20 कमरों के गेस्ट हाउस का निर्माण किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.