ETV Bharat / state

विकासनगर: पेयजल समस्या को लेकर जल संस्थान में प्रदर्शन

author img

By

Published : Apr 3, 2021, 9:29 PM IST

विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की समस्या को लेकर कांग्रेस की राहुल प्रियंका गांधी सेना ने जल संस्थान कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया और सहायक अभियंता को ज्ञापन भी सौंपा.

Vikasnagar
जल संस्थान कार्यालय में विरोध प्रदर्शन

विकासनगर: विधानसभा क्षेत्र में पेयजल किल्लत इन दिनों काफी बढ़ गई है. ऐसे में क्षेत्र के लोगों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी को लेकर कांग्रेस की राहुल प्रियंका गांधी सेना की ओर से जल संस्थान कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान जल संस्थान के सहायक अभियंता को ज्ञापन भी सौंपा गया.

जल संस्थान कार्यालय में विरोध प्रदर्शन

विकासनगर विधानसभा क्षेत्र में कई जगह पेयजल की समस्या बनी हुई है. गर्मी भी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस की राहुल प्रियंका गांधी सेना के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर चुग के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने उत्तराखंड जलकल कार्यालय में प्रदर्शन कर नारेबाजी की. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पेयजल किल्लत बनी हुई है, लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: गांव तक पहुंची जंगल की आग, सरकारी विद्यालय जलकर राख

राहुल प्रियंका गांधी सेना के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर चुग ने बताया कि विकासनगर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की समस्याओं को लेकर इससे पहले भी जल संस्थान के अधिकारियों के संज्ञान में लाया जा चुका है. इसके बावजूद भी विभागीय अधिकारी लोगों को पेयजल समस्या से निजात नही दिला रहे हैं. ऐसे में राहुल प्रियंका गांधी सेना ने स्थानीय लोगों को साथ लेकर जलकल कार्यालय में प्रदर्शन किया है और सहायक अभियंता को ज्ञापन भी सौंपा है. वहीं, चुग ने कहा कि अगर जल संस्थान एक हफ्ते के भीतर लोगों को पेयजल समस्या से निजात नहीं दिलाता तो आमरण अनशन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.