ETV Bharat / state

Modi Surname: राहुल गांधी के समर्थन में देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी, हरीश रावत भड़के

author img

By

Published : Mar 23, 2023, 2:26 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 3:33 PM IST

मानहानि केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई गई. हालांकि उन्हें जमानत भी मिल चुकी है. इसके बाद राहुल गांधी के समर्थन में आज देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल के समर्थन में गिरफ्तारियां दी. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.

Etv Bharat
देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी

देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी

देहरादून: सूरत कोर्ट में मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरोप तय होने के बाद देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने नेता के समर्थन में गिरफ्तारियां दी. इसी कड़ी में उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस मुख्यालय से घंटाघर तक पदयात्रा निकाली. इसके बाद उन्होंने गिरफ्तारी दी. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन भी किया.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रताप नगर विधायक विक्रम नेगी, कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना समेत कई महिला कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं ने घंटाघर के समीप बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस नेताओं ने कहा केंद्र की सरकार तानाशाही पर उतरी हुई है. उन्होंने राहुल गांधी पर हो रही कार्रवाई को अलोकतांत्रिक बताया है.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यह लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है. यह संसदीय लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के जुल्मों के खिलाफ एकजुटता की यह लड़ाई है. उन्होंने कहा जिस प्रकार राहुल गांधी लोकतंत्र की आवाज उठा रहे हैं, और संघर्षरत हैं, उनको केंद्र सरकार द्वारा जेल में डाले जाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है. हरीश रावत ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार राहुल गांधी को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. इसके खिलाफ हमने निर्णय लिया है कि यदि राहुल गांधी जेल जाते हैं तो लाखों लाख भारतवासी भी जेल जाएंगे.

पढे़ं- One Year Of Government: प्रतियोगी परीक्षा के छात्रों को रोडवेज किराए में 50% छूट, लोकपर्वों के लिए विशेष नीति की घोषणा

इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मुख्यालय परिसर में राहुल गांधी के समर्थन में धरना दिया. साथ ही एक सभा का आयोजन भी किया गया. इसके बाद पैदल मार्च निकालते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ता घंटाघर पहुंचे. जहां पुलिस ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को को हिरासत में ले लिया. बता दें 'सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है' राहुल गांधी के इस बयान जुड़े मानहानि केस में सूरत कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया है. राहुल गांधी को इस मामले में 2 साल की सजा सुनाई गई है. साथ ही 15 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है. हालांकि राहुल गांधी को जमानत भी मिल गई.

हल्द्वानी में कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन: हल्द्वानी में कांग्रेस स्वराज आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ की गई कार्रवाई का विरोध किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश सहित कई नेता, विधायक मौजूद रहे. इस दौरान राहुल गांधी के खिलाफ की गई कार्रवाई को षड्यंत्र बताते हुए नेताओं ने कहा जिस तरह अडानी का नाम लेकर राहुल गांधी ने बीजेपी को सुई चुभाई है, उससे स्पष्ट है कि केंद्र सरकार बदले की भावना से काम रही है. केंद्र की भाजपा सरकार राहुल गांधी से घबरा कर उन्हें गलत मुकदमों में फ़सा कर परेशान कर रही है.

Last Updated : Mar 23, 2023, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.