ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई के खिलाफ फूटा कांग्रेसियों गुस्सा, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

author img

By

Published : Feb 17, 2021, 1:25 PM IST

बढ़ती महंगाई और रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आ ऱही उछाल को लेकर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही मंहगाई को जल्द काबू करने की मांग की.

doiwala
बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

डोईवाला: देहरादून के डोईवाला में सैंकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बढ़ते पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दाम को लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही बढ़ती महंगाई को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से पेट्रोल-डीजल और खाद्य पदार्थों की कीमतें बढ़ रही हैं, उससे आम जनता का जीना मुहाल होता जा रहा है.

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार महंगाई को रोकने में नाकाम साबित हुई है. पेट्रोल-डीजल और खाद्य पदार्थों की कीमतें रोजाना आसमान छू रही हैं. महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. अगर यही हाल रहा तो गरीबों को परिवार पालना मुश्किल हो जाएगा. गरीब व्यक्ति आज की तारीख में गैस सिलेंडर नहीं खरीद पा रहा है. इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने को मजबूर है.

ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का आरोपी दोषी करार, मिली 7 साल की सजा

वहीं, महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकाल कर प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार से महंगाई पर जल्द अंकुश लगाने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.