ETV Bharat / state

दून मेडिकल कॉलेज का कांग्रेसियों ने किया घेराव, उपनल कर्मचारियों को हटाने पर विरोध

author img

By

Published : Feb 2, 2021, 8:35 PM IST

दून मेडिकल कॉलेज से उपनल के माध्यम से लगे करीब 150 सफाई कर्मियों को हटाने के विरोध में कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा है.

Congress worker protest at Doon Medical College
दून मेडिकल कॉलेज का कांग्रेसियों ने किया घेराव

देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज से उपनल के माध्यम से लगे करीब 150 सफाई कर्मियों को हटाए जाने के फैसले के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में दून अस्पताल का घेराव किया. कांग्रेसियों ने दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना से मुलाकात करते हुए उन्हें मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया.

इससे पहले उपनल के माध्यम से लगे सफाई कर्मियों ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह से मुलाकात की और अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा. पूर्व विधायक राजकुमार का कहना है कि दून चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा है, जो अस्पताल प्रबंधन की नाकामियों को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें: 4 मार्च को गैरसैंण में पेश होगा प्रदेश का बजट, कुंभ पर SOP जल्द

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अपनी सेवाएं दे रहे सफाई कर्मियों ने अपना पूर्ण योगदान दिया है, जो सराहनीय कदम है. लेकिन अब उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में उपनल के माध्यम से करीब 150 सफाईकर्मी कार्य कर रहे हैं. सफाईकर्मी लगभग 2009 से अस्पताल को अपनी सेवाएं दे रहे थे. लेकिन अब उन्हें ठेका प्रथा के माध्यम से निकालने की तैयारी की जा रही है, जो गलत है.

कांग्रेसियों का कहनी है कि सरकार सफाईकर्मियों के हितों के लिए कई योजना निकालती है. इसके विपरीत सरकार उनका शोषण कर रही है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दून चिकित्सालय में जल्द ऑपरेशन शुरू किए जाने और बंद पड़ी मशीनों को फिर से चालू किए जाने का भी आग्रह किया है. पूर्व विधायक राजकुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जनहित में इन समस्याओं का जल्द निदान नहीं किया गया तो कांग्रेस को धरने प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.