ETV Bharat / state

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की जनाक्रोश रैली, प्रीतम सिंह ने बनाई रणनीति

author img

By

Published : Mar 8, 2021, 3:34 PM IST

उत्तराखंड में कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटी है. कांग्रेस पार्टी बीजेपी पर जनविरोधी नीतियों, बेतहाशा बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, ठप पड़े विकास और किसान विरोधी नीतियों के आरोप लगा रही है. इन्हीं मुद्दों को लेकर प्रदेश भर में जन आक्रोश रैली निकाल रही है.

Dehradun Latest News
Dehradun Latest News

देहरादून/गदरपुर: कांग्रेस पार्टी जन आक्रोश रैली के माध्यम से उत्तराखंड की जनता के बीच जाएगी. इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में जन आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए एक बैठक आयोजित की गई. उधर, गदरपुर में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से नाराज कांग्रेसियों ने गदरपुर क्षेत्र में एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया.

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की जन आक्रोश रैली.

बता दें, कांग्रेस पार्टी बीजेपी पर आरोप लगाती रही है कि उसकी नीतियां जनविरोधी हैं. बेतहाशा बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, ठप पड़े विकास, और किसान विरोधी होने का आरोप भी कांग्रेस बीजेपी पर लगाती रही है. इन्हीं विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदेश भर में जन आक्रोश रैली निकाल रही है. इसकी शुरुआत 14 मार्च को श्रीनगर गढ़वाल से की जाएगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि 14 मार्च को श्रीनगर गढ़वाल में तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता और आमजन महंगाई के खिलाफ जन आक्रोश रैली में हिस्सा लेंगे. इसके बाद 21 मार्च को हल्द्वानी में रैली निकालकर महंगाई का विरोध किया जाएगा.

इसी तरह 5 अप्रैल को उत्तरकाशी में कांग्रेस जन बड़ा प्रदर्शन करने जा रहे हैं. प्रीतम सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो गई है. कमरतोड़ महंगाई की वजह से आम जनमानस का जीना दूभर हो गया है. केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी श्रीनगर से जन आक्रोश रैली की शुरुआत करने जा रही है.

पढ़ें- अनिल बलूनी, अजय भट्ट समेत ये पांच नाम हैं चर्चा में, जानिए क्यों

कांग्रेस का कहना है कि 25 मार्च को हल्द्वानी में रैली आयोजित की जाएगी. उसके बाद 5 अप्रैल को उत्तरकाशी में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. इसी तरह पिथौरागढ़, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, टिहरी, अल्मोड़ा में महंगाई समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर जन आक्रोश रैली निकाली जाएंगी.

Dehradun Latest News
गदरपुर में कांग्रेसियों का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन.

गदरपुर में कांग्रेसियों ने निकाली अनोखी रैली

गदरपुर में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से नाराज कांग्रेसियों ने गदरपुर क्षेत्र में एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. चलती बैलगाड़ी में मोटरसाइकिल लेकर हाथों में रसोई गैस सिलेंडर लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला दहन किया. देश में लगातार पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ते कीमतों से आम जनता परेशान है. जिसके चलते कांग्रेसियों ने देशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.