ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री के दिल्ली तलब होने पर कांग्रेस का तंज, कहा- त्रिवेंद्र जैसा न हो हाल

author img

By

Published : Jun 30, 2021, 3:05 PM IST

Updated : Jun 30, 2021, 3:12 PM IST

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह के दिल्ली दौरे पर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कहीं तीरथ का हाल भी त्रिवेंद्र जैसा न हो.

congress-taunts-on-chief-minister-tirath-singhs-visit-to-delhi
मुख्यमंत्री के दिल्ली तलब होने पर कांग्रेस ने कसा तंज

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ रावत (Chief Minister Tirath Rawat) को हाईकमान ने अचानक दिल्ली बुलाया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री तीरथ रावत के पहले से तय कार्यक्रम आज रद्द कर दिए गए हैं. हालांकि उनके दिल्ली बुलावे की कोई वजह अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को अचानक दिल्ली बुलाये जाने पर तंज कसा है.

मुख्यमंत्री के दिल्ली तलब होने पर कांग्रेस का तंज

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस प्रकार से गैरसैंण सत्र के दौरान त्रिवेंद्र रावत को हाईकमान ने अचानक दिल्ली बुलाया था. तब उसके बाद क्या हुआ यह सब ने देखा. अब भगवान न करे कि जो त्रिवेंद्र रावत के साथ जो हुआ वह कहीं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ न हो.

पढ़ें- सपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कसी कमर, बनाई रणनीति

सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि वैसे तो भाजपा एक राष्ट्रीय पार्टी है. कांग्रेस और भाजपा के नेताओं का दिल्ली आना-जाना लगा रहता है. यह कोई बड़ा विषय नहीं है. मगर अचानक जिस प्रकार से सीएम गहन चिंतन में थे कि कैसे ताकत झोंक कर प्रदेश की जनता को मुंह दिखाया जाए, क्योंकि कोरोना से कई लोग मारे गए. बढ़ती बेरोजगारी के साथ ही महिलाएं रसोई गैस और महंगा खाद्य तेल खरीद रही हैं. वहीं पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. इन परिस्थितियों में ना जाने कितनी चिंताएं सीएम कर रहे थे, लेकिन इसी बीच भाजपा आलाकमान ने उन्हें दिल्ली बुला लिया.

पढ़ें- BJP का तीन दिवसीय चिंतन शिविर संपन्न, CM बोले- 2022 विधानसभा चुनाव का रोड मैप तैयार

कांग्रेस का कहना है कि मुख्यमंत्री तीरथ रावत को अचानक दिल्ली बुलाये जाने से निश्चित तौर पर सवाल उठने लाजमी हैं.

Last Updated : Jun 30, 2021, 3:12 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.