ETV Bharat / state

कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, पूर्व की योजनाओं का श्रेय लेने का लगाया आरोप

author img

By

Published : Nov 9, 2021, 11:25 AM IST

गोदावरी थापली ने कैबिनेट मंत्री व मसूरी विधायक मंत्री गणेश जोशी पर पूर्व के कांग्रेस सरकार के शिलान्यास किए योजनाओं का श्रेय लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मसूरी भाजपा विधायक गणेश जोशी द्वारा अपने कार्यकाल में एक भी काम मसूरी के विकास के लिए नहीं किया गया है.

mussoorie
कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

मसूरी: कांग्रेस प्रदेश महामंत्री ने गोदावरी थापली ने उत्तराखंड सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. गोदावरी थापली ने कैबिनेट मंत्री व मसूरी विधायक मंत्री गणेश जोशी पर पूर्व के कांग्रेस सरकार के शिलान्यास किए योजनाओं का श्रेय लेने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने योजनाओं में बड़ा भ्रष्टाचार किए जाने की बात भी कही है.

गोदावरी थापली ने कहा कि चुनाव को देखते हुए भाजपा सरकार आनन-फानन में आधी अधूरी योजनाओं का लोकार्पण कर रही है. पूर्व की हरीश रावत सरकार द्वारा मसूरी के विकास कार्यों के लिए 200 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाएं का शिलान्यास किया गया था, जिसमें मसूरी की पार्किंग, पेयजल योजना, ऑडिटोरियम के साथ अन्य योजनाएं थी. जिनका काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है, ऐसे में चुनावी वर्ष को देखते हुए भाजपा सरकार और मसूरी विधायक गणेश जोशी आधी अधूरी योजनाओं का लोकार्पण कर रहे हैं. जिसका कांग्रेस पूरी तरीके से विरोध करेगी.

कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना.

उन्होंने कहा कि मसूरी भाजपा विधायक गणेश जोशी द्वारा अपने कार्यकाल में एक भी काम मसूरी के विकास के लिए नहीं किया गया है. उन्होंने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को मसूरी के विकास को लेकर रिपोर्ट कार्ड देने की बात कही. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट कार्ड भी भाजपा की तरह जुमला ही होगा. गोदावरी थापली ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरीके से फेल हो चुकी है आज महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी ने लोगों की कमर तोड़ दी है.

पढ़ें-सूर्यकांत धस्माना को 17 साल पुराने मामले में कोर्ट ने किया बरी, जाम-बलवा करने का था आरोप

जिसका उदाहरण हिमाचल प्रदेश के चुनाव में देखने को मिल गया है, जहां पर भाजपा को उपचुनाव में बुरी तरीके से हार का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि देश के साथ उत्तराखंड की जनता ने भाजपा को सबक सिखाने का मन बना लिया है. 2022 चुनाव में उत्तराखंड से भाजपा का जाना तय है और कांग्रेस के पूर्ण बहुमत की सरकार जनता के सहयोग से बनने जा रही है. जिससे प्रदेश के साथ पहाड़ का विकास हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.