ETV Bharat / state

महंगाई के खिलाफ 14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस का हल्ला बोल, तैयारियां जोरों पर

author img

By

Published : Dec 11, 2019, 1:34 PM IST

सोनिया गांधी के नेतृत्व में आगामी 14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की रैली होने जा रही है. रैली को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. उत्तराखंड प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सभी जिला अध्यक्षों व जिला प्रभारियों से वार्ता कर रैली में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कहा है.

Congress rally in Delhi
Congress rally in Delhi

देहरादून: देश में मंदी, घटते रोजगार, गिरती हुई जीडीपी, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें, प्याज की आसमान छूती कीमतें और कमर तोड़ महंगाई के अलावा महिलाओं पर हो रही हिंसक वारदातों के खिलाफ कांग्रेस ने भारत बचाओ रैली करने जा रही है. ऐसे 14 दिसंबर को देश की राजधानी में होने जा रही भारत बचाओ रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्य कान्त धस्माना ने पार्टी मुख्यालय में बैठक की. इस दौरान उन्होंने रैली की तैयारियों के बारे में चर्चा की और सभी जिला अध्यक्षों व जिला प्रभारियों से वार्ता कर रैली में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया.

धस्माना ने कहा कि आज पूरे देश में जनता बीजेपी की असलियत जान चुकी है. उन्होंने कहा कि महंगाई से आम आदमी की कमर टूट चुकी है, तो वहीं प्याज देश के कई हिस्सों में डेढ़ सौ रुपये पार चला गया है. सब्जियों और अनाज की कीमतें आसमान छू रही हैं. धस्माना ने कहा कि पेट्रोल और डीजल और रसोई गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि से आम जनता परेशान है.

उन्होंने कहा कि आज मोदी सरकार की खराब आर्थिक नीतियों का नतीजा है कि देश की जीडीपी लगातार नीचे खिसक रही है और रोजगार के अवसर भी सिकुड़ रहे हैं, जिसके कारण देश में बेरोजगारी 45 सालों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. उन्होंने कहा कि देश भर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा बलात्कार व हत्या के मामले नियंत्रण से बाहर हो चुके हैं और पीएम मन की बात करने में व्यस्त है.

पढ़ें- बिना मान्यता प्राप्त चल रहे स्कूल, मुख्य शिक्षा अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

बता दें, 14 दिसम्बर को सोनिया के आह्वान पर आयोजित रैली को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस भी कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाने में लग गई है. खुद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि उत्तराखंड से करीब आठ से दस हजार कांग्रेसी कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचेंगे और वहां केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ हुंकार भरेंगे.

Intro: देश में मन्दी, घटते रोजगार, गिरती हुई जीडीपी , पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतें,प्याज की आसमान छूती कीमतें व कमर तोड़ महंगाई के अलावा महिलाओं पर हो रही हिंसक वारदातों के खिलाफ कांग्रेस ने भारत बचाओ रैली के लिए अपनी कमर कस ली है। Body:14 दिसंबर को दिल्ली में होने जा रही भारत बचाओ रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्य कान्त धस्माना ने पार्टी मुख्यालय में पार्टी के प्रमुख नेताओं से वार्ता कर रैली की तैयारियों के बारे में चर्चा की व सभी जिला अध्यक्षों व जिला प्रभारियों से वार्ता कर रैली में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया। धस्माना ने कहा कि आज पूरे देश में जनता बीजेपी की असलियत जान चुकी जी। उन्होंने कहा कि महंगाई से आम आदमी की कमर टूट चुकी है, तो वहीं प्याज देश के कई हिस्सों में डेढ़ सौ रुपया पार चला गया है , सब्जियों और अनाज की कीमतें आसमान छू रही हैं। धस्माना ने कहा कि पेट्रोल और डीजल और रसोई गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि से आम जन मानस परेशान है। उन्होंने कहा कि आज मोदी सरकार की खराब आर्थिक नीतियों का नतीजा है कि देश की जीडीपी लगातार नीचे खिसक रही है और रोजगार के अवसर भी सिकुड़ रहे हैं जिसके कारण देश में बेरोजगारी45 वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। उन्होंने कहा कि देश भर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा बलात्कार व हत्या के मामले नियंत्रण से बाहर हो चुके हैं और पीएम मन की बात करने में व्यस्त हैं। Conclusion:दरअसल 14 दिसम्बर को सोनिया जी के आह्वान पर आयोजित रैली को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस भी कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाने में लग गई है। खुद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि उत्तराखंड से करीब आठ से दस हजार कांग्रेसी कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचेंगे और वहां केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ हुंकार भरेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.