ETV Bharat / state

उत्तराखंड में पायलट: BJP राज में देशी घी से ज्यादा महंगा पेट्रोल-डीजल

author img

By

Published : Jul 16, 2021, 12:42 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 2:09 PM IST

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आज देहरादून पहुंचे. यहां उन्होंने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया. इसके साथ ही चार महीने में तीन मुख्यमंत्री बदले जाने को हास्यास्पद बताया.

कांग्रेस नेता सचिन पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट

देहारादून: बीजेपी सरकार को महंगाई के घेरने और उत्तराखंड के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने की कवायद में आज राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट देहरादून पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए सचिन पायलट ने उत्तराखंड की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर बीजेपी को घेरने की कोशिश की.

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. जहां से वह सड़क मार्ग से होते हुए कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. सचिन पायलट का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरी गर्मजोशी से स्वागत किया.

सचिन पायलट का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उत्तराखंड की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता महंगाई से त्रस्त है और बीजेपी आलाकमान राज्य पर पांच सालों में तीन-तीन मुख्यमंत्री थोप रहा है. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रीतम सिंह भी मौजूद रहे.

सचिन पायलट ने सरकार को घेरा: सचिन पायलट ने कहा कि ज्यादातर राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 पर पहुंची और 6 माह के भीतर 66 बार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े. उन्होंने कहा कि 7 सालों में 23 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे आए और पेट्रोल-डीजल में एक्ससाइज ड्यूटी बढाई गई. सचिन पायलट ने आगे कहा कि भारत सरकार ने पेट्रोल पर प्रति लीटर 33 रुपए सेस लगाया है, डीजल पर 32 रुपए सेस है. उन्होंने कहा कि किसान लंबे समय से आंदोलनरत हैं सरकार उनकी समस्या को नहीं सुन रही है.भारत की कंपनियों को कमजोर करने का काम किया है.

पढ़ें- हेड ऑफिस बनाने को BJP ने भिड़ाई तिकड़म, बदल डाले प्राधिकरण के नियम

वहीं, कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रीतम सिंह ने कहा कि जल्द ही इसको लेकर फैसला हो जाएगा. वैसे भी यह निर्णय राष्ट्रीय नेतृत्व को लेना है. बीजेपी नेताओं के लगातार नेता प्रतिपक्ष चुनने में हो रही देरी को लेकर दिये बयानों पर को भी प्रीतम सिंह ने आड़े हाथों लिया.

प्रीतम सिंह ने कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं, वह दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश कार्यालय को बनाने के लिए भू उपयोग बदलने में छूट की व्यवस्था की कर दी है, जो सही नहीं है.

Last Updated : Jul 16, 2021, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.