ETV Bharat / state

कांग्रेस का 'यंग इंडिया के बोल' कार्यक्रम लॉन्च, 29 फरवरी तक चलेगी भाषण प्रतियोगिता

author img

By

Published : Feb 15, 2020, 9:56 PM IST

यूथ कांग्रेस ने 'यंग इंडिया के बोल' भाषण प्रतियोगिता शुरू की है. इस अभियान में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागियों को युवा कांग्रेस राजनीतिक मंच प्रदान करेगी.

dehradun news
यंग इंडिया के बोल

देहरादूनः यूथ कांग्रेस ने 'यंग इंडिया के बोल' भाषण प्रतियोगिता शुरू की है. इस प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन 29 फरवरी तक चलेगा. इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इतनी ही नहीं इस अभियान में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागियों को युवा कांग्रेस राजनीतिक मंच भी प्रदान करेगी. वहीं, कांग्रेस ने बेरोजगारों के लिए नेशनल रजिस्टर फॉर अन एंप्लॉयमेंट (NRU) लाने की बात भी कही.

29 फरवरी तक चलेगी भाषण प्रतियोगिता.

कांग्रेस भवन स्थित सभागार में यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के उत्तराखंड इंचार्ज सुमित शर्मा ने कहा कि बीते सालों में देश के भीतर बेरोजगारी की दर सबसे ज्यादा रही है. आलम ये है कि आज देश का युवा नौकरी मांग रहा है. इसलिए कांग्रेस केंद्र सरकार से मांग करती है कि देश में नेशनल रजिस्टर फॉर अन एंप्लॉयमेंट (NRU) को लाया जाए. इसके तहत एक ऐसा रजिस्टर तैयार किया जाए, जिसमें बेरोजगारों के बारे में जानकारी हो.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड शहीद स्मारक से कांग्रेस ने शुरू की देव याचना रथ यात्रा, हरदा समेत कई नेता रहे मौजूद

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कौशल विकास योजना शुरू की थी. इसमें किसे रोजगार मिला? इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है. सरकार ने साल 2020 तक एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन किसी को रोजगार नहीं मिल सका है. अब युवा कांग्रेस भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर उन युवाओं की आवाज उठाएगी, जिनकी आवाज को दबाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि ऐसे युवाओं को कांग्रेस पार्टी एक प्लेटफार्म देने जा रही है. जिसे उत्तराखंड में लॉन्च किया गया है. जल्द ही इस कार्यक्रम को पूरे देश में चलाया जाएगा. वहीं, आगामी 23 मार्च को शहीद दिवस के मौके पर दिल्ली में इस कार्यक्रम का समापन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.