ETV Bharat / state

करन माहरा वीडियो वायरल: महामंत्री ने ही कराई अध्यक्ष की फजीहत! कारण बताओ नोटिस जारी, 2 अगस्त को पेशी

author img

By

Published : Jul 26, 2023, 9:09 PM IST

Updated : Jul 26, 2023, 10:12 PM IST

वीडियो वायरल के मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र शाह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. शाह को 2 अगस्त को अनुशासन समिति के सम्मुख अपना पक्ष रखने को कहा गया है. पूरा मामला करन माहरा के वायरल वीडियो से जुड़ा है.

congress
उत्तराखंड कांग्रेस

वायरल वीडियो पर कांग्रेस की सफाई.

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसको लेकर सियासत गरमा गई है. वायरल वीडियो में करन माहरा लोगों को अंकिता भंडारी हत्याकांड पर संबोधित कर रहे हैं. वीडियो में माहरा गढ़वाल के लोगों पर सवाल खड़े करते हुए लोगों को कोस रहे हैं. जानकारी के मुताबिक वीडियो सबसे पहले कांग्रेस ही प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड किया. लेकिन कुछ देर बाद ही वीडियो डिलीट कर दिया. इससे भाजपा को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया.

  • केवल 25 लोगों का समर्थन देख बौखलाए करन माहरा
    किया गढ़वालियों का अपमान... pic.twitter.com/gEzTdlo05K

    — BJP Uttarakhand (@BJP4UK) July 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वायरल वीडियो में बोले करन माहरा: करन माहरा कह रहे हैं कि सुरेंद्र सिंह नेगी और करन माहरा की जय-जयकार करने से कुछ नहीं होने वाला है. इससे जिंदाबाद नहीं होगा. थूक रहे हैं दुनिया के लोग, गढ़वाल के लोगों का खून पानी हो गया है. क्योंकि अंकिता बेटी को मार दिया गया और वीआईपी के सारे सबूत नष्ट कर दिए गए, लेकिन गढ़वाल सोया हुआ है.

भाजपा ने कहा माफी मांगों: भाजपा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के इस वीडियो को आधार बनाकर करन माहरा से गढ़वाल की जनता से माफी मांगने की मांग की है. भाजपा का कहना है कि वीडियो में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने गढ़वाल के लोगों के लिए अपशब्द कहे हैं. हालांकि, माहरा ने अपनी सफाई में इस वीडियो को एडिटेड बताया है. करन माहरा ने कहा कि पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में कांग्रेस की स्वाभिमान न्याय यात्रा के समापन मौके पर एक भाषण दिया था. उस दिन उनके भाषण के दौरान करीब 2000 लोग मौजूद थे. वीडियो उसी भाषण का एक छोटा सा अंश है.

  • महाठगबंधन के ठग करन महारा के द्वारा गढ़वालियों का किया गया अपमान सहन नहीं करेंगे प्रदेशवासी। pic.twitter.com/0bmGk2dqpB

    — BJP Uttarakhand (@BJP4UK) July 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष की सफाई: करन माहरा ने कहा कि अपने संबोधन के दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को वीरांगना तीलू रौतेली की याद दिलाई, जिन्होंने 15 साल गढ़वाल के सम्मान के लिए लड़ाई लड़ी. उन्होंने कहा कि अपने संबोधन में उन्होंने गढ़वाल की वीरभूमि में पैदा हुए श्रीदेव सुमन, गबर सिंह नेगी, हेमवती नंदन बहुगुणा, सीडीएस बिपिन रावत जैसे कई महापुरुषों का नाम लिया और गढ़वाल के शक्तिशाली इतिहास की याद दिलाई. इस दौरान उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने वहां मौजूद लोगों को अंकिता को न्याय दिलाने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी कांग्रेस, नुकसान का लेगी जायजा, 11 सदस्यीय कमेटी का गठन

अपनी पर पार्टी पर उठाए सवाल: करन माहरा ने वायरल वीडियो को एडिटेड वीडियो बताते हुए कहा कि उनके पूरे भाषण में केवल 5 सेकंड के वीडियो को काटकर वायरल किया गया. माहरा का कहना है कि वीडियो वायरल करने वालों की यही नियत चुनावों से पहले थी. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि पार्टी में कुछ लोग ऐसे हैं जो भाजपा को हथियार बनाकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ बयान देते हैं. उन्होंने कहा कि अंकिता की लड़ाई को कमजोर करने के लिए भाजपा के लोगों ने उस व्यक्ति के साथ मिलकर इस वीडियो को वायरल किया है.

फिलहाल पूरे मामले पर वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने पर कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष नवप्रभात ने प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. शाह को 2 अगस्त की सुबह 11 बजे अनुशासन समिति के सम्मुख अपना पक्ष रखने को कहा है.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस कार्यालय में राजकुमार ठुकराल और हरीश रावत की मुलाकात, जानें फिर क्या हुआ

वीडियो पर भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने: करन माहरा के वायरल वीडियो पर सियासत तेज हो गई है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक खजान दास ने करन माहरा पर गढ़वाल के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए सार्वजनिक माफी की मांग की है. दूसरी तरफ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल माहरा के समर्थन में उतर गए हैं. उन्होंने भाजपा पर माहरा के वीडियो को तोड़ मरोड़कर वायरल किए जाने पर सख्त एतराज जताया और भाजपा को जमकर खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने कहा कि भाजपा विकासात्मक राजनीति से कोसों दूर संप्रदायवाद की राजनीति करती है. देश और प्रदेश की सत्ता में बैठी भाजपा उत्तराखंड में क्षेत्रीय संकीर्णता की बात फैलाकर अपनी पकड़ मजबूत बनाना चाहती है.

Last Updated : Jul 26, 2023, 10:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.