ETV Bharat / state

दुष्यंत गौतम के बयान से तिलमिलाई कांग्रेस, बीजेपी और RSS को बताया महिला विरोधी

author img

By

Published : Oct 19, 2022, 3:44 PM IST

Updated : Oct 19, 2022, 5:45 PM IST

उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कांग्रेस को सनातन धर्म विरोधी बताया. साथ ही कांग्रेस नेताओं पर मंदिरों में जाकर लड़कियों से छेड़खानी करने का भी आरोप लगाया. दुष्यंत के इस बयान पर कांग्रेस आग बबूला है. कांग्रेस ने पलटवार में कहा कि दुष्यंत अपनी मानसिकता खो चुके हैं. बीजेपी और आरएसएस की सोच हमेशा से महिला विरोधी मानसिकता रही है. दुष्यंत को प्रदेश और देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए.

दुष्यंत गौतम के बयान से तिलमिलाई कांग्रेस
दुष्यंत गौतम के बयान से तिलमिलायी कांग्रेस

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कांग्रेस पर निशाना साधा (Dushyant Gautam targets Congress), जिसके बाद से कांग्रेस तिलमिलाई हुई है. कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि दुष्यंत अपनी मानसिकता खो चुके हैं. वहीं, कांग्रेस ने भाजपा और आरएसएस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि महिला विरोधी मानसिकता (anti women mentality) रही है.

गौरतलब है कि उत्तराखंड दौरे पर आए भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम (BJP National General Secretary Dushyant Gautam) ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. दुष्यंत ने कहा कांग्रेस हमेशा से ही सनातन धर्म विरोधी रही है और उसकी मंदिरों में जाकर लड़कियों को छेड़ने की विचारधारा (Ideology of molesting girls in temples) रही है. यही कांग्रेसी कहते हैं कि राम नहीं है. वहीं, दुष्यंत के इस बयान के बाद कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि दुष्यंत गौतम अपनी मानसिकता खो चुके हैं.

दुष्यंत गौतम के बयान से तिलमिलाई कांग्रेस.

उत्तराखंड प्रोफेशनल कांग्रेस की उपाध्यक्ष सुजाता पॉल और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने दुष्यंत के बयान पर आपत्ति जाहिर की (Garima Dasoni objected to Dushyant statement) है. साथ ही दुष्यंत और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दुष्यंत गौतम को इसके लिए माफी मांगनी होगी. भाजपा और आरएसएस की हमेशा से महिला विरोधी मानसिकता रही है. उनके नेता पहले से ही महिलाओं का अपमान करते आ रहे हैं, लेकिन भाजपा उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं करती है. यही कारण है कि भाजपा नेताओं की मानसिकता महिलाओं के प्रति अच्छी नहीं रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, सभी आपराधिक केसों की जांच करेगी पुलिस, SC में दिया हलफनामा

कांग्रेस ने दुष्यंत गौतम से देश और प्रदेश की महिलाओं से माफी मांगने और उन पर कार्रवाई करने की मांग उठाई है. कांग्रेस नेत्रियों ने कहा कि इससे पहले भी पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने भी हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था. अंकिता हत्याकांड (ankita murder case) और अन्य ज्वलंत मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए भाजपा नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं.

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि दुष्यंत गौतम ने कांग्रेस के खिलाफ ऐसा आपत्तिजनक बयान बीते रोज दिया था, लेकिन भाजपा ने इस बयान को दबाने की कोशिश की. बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर सवाल उठाते हुए सनातन धर्म विरोधी (anti sanatan dharma) बताया और कहा कि कांग्रेस नेता मंदिर में लड़कियां छेड़ने जाते हैं. उनके इस बयान पर कांग्रेस में भारी आक्रोश है.

वहीं, मामले में कांग्रेसी नेताओं ने देहरादून एसएसपी से मुलाकात की और बीजेपी प्रभारी दुष्यंत कुमार के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस देहरादून महानगर कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉक्टर जोगिंदर सिंह गोगी ने कहा दुष्यंत कुमार दिमागी रूप से बीमार है. यही कारण है मंदिर की आड़ में कांग्रेसियों के खिलाफ उनके बिगड़े बोल सामने आ रहे. कांग्रेस ने सीएम पुष्कर धामी से दुष्यंत कुमार का मानसिक इलाज कराने की मांग की है. अगर सरकार के पास आर्थिक तंगी है तो कांग्रेसी चंदा एकत्र कर दुष्यंत कुमार का इलाज कराने के लिए आगे आएगी. ताकि भविष्य में इस तरह की मानसिक दिवालियापन से उबर कर वह कोई ऐसी गलती ना दोहराएं.

वहीं, दुष्यंत कुमार के विवादित बयान को लेकर कांग्रेसी युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव रॉबिन त्यागी ने भी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा बीजेपी देश और प्रदेश में सनातन धर्म की आड़ में कांग्रेस को बदनाम करने में तुली है. यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है. त्यागी ने कहा उन्होंने देहरादून एसएसपी को इस मामले में शिकायत पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. अगर पुलिस से इस मामले में कार्रवाई नहीं करती तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

Last Updated : Oct 19, 2022, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.