ETV Bharat / state

मसूरी में चुनावी गुगली! एक बहन लड़ रही कांग्रेस से चुनाव, दूसरी कर रही बीजेपी का प्रचार

author img

By

Published : Feb 8, 2022, 1:24 PM IST

राजनीति में कब कहां क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता है. मसूरी में गोदावरी थापली कांग्रेस की उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में हैं. उधर उनकी बहन कल्पना बीजेपी प्रत्याशी गणेश जोशी के लिए वोट मांग रही हैं. इस खबर में पढ़िए मसूरी सीट के चुनाव प्रचार की रोचक कहानी.

mussoorie
कल्पना गुरूंग ने बीजेपी के लिए मांंगा वोट.

मसूरी: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत चरम पर है. मसूरी में दिनों-दिनों चुनावी सरगर्मी से चुनाव रोचक होता जा रहा है. मसूरी विधानसभा सीट से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली आमने-सामने हैं. चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी अपनी तरफ से जनता को अपने पक्ष में करने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. इसी को लेकर मसूरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस की सीधी टक्कर नजर आ रही है. वहीं मसूरी में कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली की सगी बहन बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगती हुई दिखाई दे रही हैं.

गोदावरी की बहन हैं कल्पना: गोदावरी थापली की बहन कल्पना गुरुंग भाजपा में शामिल होकर भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी के लिए प्रचार प्रसार कर रही हैं. कल्पना गुरुंग ने मसूरी विधानसभा सीट के कई क्षेत्रों में गणेश जोशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार कर लोगों से भाजपा को वोट करने की अपील की. कल्पना गुरुंग ने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुई हैं और भाजपा के लिए काम कर रही हैं. दूसरी ओर उनकी सगी बड़ी बहन गोदावरी थापली कांग्रेस से चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी महिलाओं को सम्मान नहीं देती है. वह 25 साल से कांग्रेस की सेवा कर रही थीं लेकिन 25 साल में एक बार भी कांग्रेस ने उनको सम्मान देने का काम नहीं किया.

मसूरी में चुनाव प्रचार का रंग

पढ़ें-गौरव वल्लभ ने खनन पर सीएम धामी को घेरा, बोले- घोटाले का नोबेल पुरस्कार होता तो देते

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में बहुत ज्यादा अंतर है. उन्होंने कहा कि मसूरी विधायक गणेश जोशी जन नेता हैं. वह बिना किसी भेदभाव के काम करते हैं. मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री रहते हुए उन्होंने हजारों लोगों की मदद की, परंतु उन्होंने आज तक यह नहीं पूछा कि जिसकी वह मदद कर रहे हैं वह कांग्रेस का है, बीजेपी का है या अन्य पार्टी का है. यही कारण है कि गणेश जोशी के कामों से काफी प्रभावित हुई हैं. वह मसूरी की जनता से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को वोट देने की अपील कर रही हैं. जिससे मसूरी और लोगों का विकास हो सके. उन्होंने कहा कि पारिवारिक तौर पर उनको किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं है. वह अपने मन से भाजपा के लिए काम कर रही हैं और करती रहेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.