ETV Bharat / state

दीपक बिजल्वाण ने भाजपा पर लगाया 'प्रेशर पॉलिटिक्स' का आरोप, BJP बोली- हार का डर

author img

By

Published : Feb 21, 2022, 10:01 PM IST

उत्तराखंड में विधानसभा के नजीतों से पहले ही सत्ता पाने के लिए प्रेशर पॉलिटिक्स का खेल शुरू हो चुका है. यमुनोत्री से कांग्रेस के प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण ने बीजेपी पर प्रेशर पॉलिटिक्स का आरोप लगाया है. वहीं, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने इसको सिरे से नकारा है.

dehradun
देहरादूुन

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के परिणाम आने से पहले ही सत्ता पाने के लिए प्रेशर पॉलिटिक्स का खेल शुरू हो चुका है. यमुनोत्री से कांग्रेस के प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण पर बैठाई गई SIT जांच को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. ऐसे में बिजल्वाण ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी उन पर दबाव बनाने की कोशिश में लगी है.

यमुनोत्री से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण (Congress candidate Deepak Bijalwan) ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने इसे भाजपा की प्रेशर पॉलिटिक्स (BJP pressure politics) करार दिया है. दीपक बिजल्वाण का कहना है कि भाजपा लगातार उन्हें तब से परेशान कर रही है, जब से वह कांग्रेस के नजदीक गए हैं. दीपक बिजल्वाण ने कहा कि भाजपा चाहे कुछ भी कर ले. लेकिन यमुनोत्री विधानसभा के लोगों ने अपना जनादेश उनको दे दिया है.

दीपक बिजल्वाण ने भाजपा पर लगाया 'प्रेशर पॉलिटिक्स' का आरोप.

तो वहीं, भाजपा ने इसे एक प्रशासनिक कार्रवाई बताया है. साथ ही कहा है कि इस वक्त पूरा शासन-प्रशासन चुनाव आयोग के अधीन है. इसमें बीजेपी की कोई भूमिका नहीं है. साथ ही बीजेपी के प्रवक्ता नवीन ठाकुर दबाव बनाने के आरोप पर जवाब दिया है कि यमुनोत्री में बीजेपी का प्रत्याशी जीत रहा है. दीपक बिजल्वाण पर दबाव बनाने का कोई सवाल ही खड़ा नहीं होता है.

पढ़ें- भितरघात के आरोपों से बीजेपी में खलबली, अब केदार रावत को भी सता रहा हार का डर!

बता दें, उत्तरकाशी से जिला पंचायत अध्यक्ष रहे दीपक बिजल्वाण पर बतौर जिला पंचायत अध्यक्ष रहते सरकारी धन का दुरुपयोग करने और गबन का आरोप लगे थे, जिनकी कमिश्नरी स्तर पर और शासन स्तर पर जांच की गई. इस मामले पर दीपक बिजवान सुप्रीम कोर्ट भी गये. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर हाईकोर्ट को सुनवाई करने का आदेश दिए थे और फिलहाल इस पर स्टे चल रहा है. कांग्रेस ने दीपक बिजल्वाण को कांग्रेस ने यमुनोत्री से अपना प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में दीपक बिजल्वाण पर बैठाई गई एसआईटी जांच को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

पढ़ें- बीजेपी ने 'बहुमत से छेड़छाड़' की तो जनता उन्हें जमीन में गाड़ देगी- हरीश रावत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.