ETV Bharat / state

सरकार के विरोध में सड़क पर उतरी कॉंग्रेस, मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

author img

By

Published : Oct 24, 2019, 7:24 PM IST

ऋषिकेश में कांग्रेसियों ने उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंका. साथ ही मुर्दाबाद के नारे लगाए. कांग्रेस का कहना है कि सरकार स्वास्थ्य , शिक्षा व रोजगार की बात करती है. वहीं, कई दिनों से फीस वृद्धि को लेकर धरने में बैठे छात्रों के साथ जो व्यवहार सरकार कर रही है. वह निंदनीय है.

सरकार के विरोध में सड़क पर उतरी कॉंग्रेस

ऋषिकेशः निजी कॉलेजों की मनमानी के खिलाफ आंदोलन कर रहे आयुर्वेद छात्रों के आंदोलन पर अब सियासत गरम हो गई है. पुलिस द्वारा छात्रों के साथ की गई बर्बरता किए जाने के विरोध में युवा कांग्रेस के नेताओं ने छात्रों के समर्थन में उतर कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, भाजपा को दमनकारी बताते हुए मुख्यमंत्री का पुतला फूंका.

सरकार के विरोध में सड़क पर उतरी कॉंग्रेस

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में कांग्रेसियों ने उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंका. साथ ही मुर्दाबाद के नारे लगाए. कांग्रेस का कहना है कि सरकार स्वास्थ्य , शिक्षा व रोजगार की बात करती है. वहीं, कई दिनों से फीस वृद्धि को लेकर धरने में बैठे छात्रों के साथ जो व्यवहार सरकार कर रही है. वह निंदनीय है.

ये भी पढ़ेंः उड़ान योजना: केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री ने की उत्तराखंड में उड़ान योजना की समीक्षा
न्यायालय के आदेश के बाद भी उत्तराखंड के कई आयुर्वेद कॉलेजों द्वारा फीस मनमानी ढंग से ली जा रही है. उसको लेकर कई दिनों से आयुर्वेद कॉलेजों के छात्र -छात्राओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं, सरकार ने पुलिस बल प्रयोग से जबरन छात्रों को उठा लिया और पुलिस लाठी चार्ज भी की.

Intro:Feed send on FTP
Folder name--Akrosh

ऋषिकेश--हाल ही में आयुर्वेदिक कालेज में फीस की वृद्धि होने पर आन्दोलन कर रहे छात्र छात्राओं पर पुलिस के द्वारा बर्बरता किए जाने के विरोध में ऋषिकेश युवा कांग्रेस के नेताओं ने आयुर्वेदिक छात्रों के समर्थन में उतर कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया वर्तमान की भाजपा सरकार को दमनकारी सरकार बताते हुए मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।


Body:वी/ओ--तीर्थ नगरी ऋषिकेश में कांग्रेसियों ने उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंक ते हुए सरकार के मुर्दाबाद के नारे लगाए कांग्रेसजनों का कहना है कि सरकार स्वास्थ्य , शिक्षा व रोजगार की बात करती है लेकिन कई दिनों से फीस वृद्धि को लेकर धरने में बैठे छात्रों के साथ जो व्यवहार सरकार कर रही है वह निंदनीय है । अगर जल्द सरकार होश में नहीं आती तो सड़कों पर अगर आंदोलन करेंगे ।


Conclusion:वी/ओ--न्यायालय के आदेश का बावजूद भी उत्तराखंड के कई आयुर्वेद कॉलेजों द्वारा फीस मनमानी ढंग से ली जा रही है । उसको लेकर कई दिनों से आयुर्वेद कॉलेजों के छात्र - छात्रों द्वारा देहरादून में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसके बाद शासन - प्रसाशन द्वारा कोई सुनवाई न होने पर छात्रों द्वारा अनशन शुरू किया गया। उसके बाद सरकार ने पुलिस बल के प्रयोग से जबरन छात्रों को उठा लिया जिसके बाद पुलिस द्वारा लाठी चार्ज भी की गई । लेकिन सरकार न्यायालय के आदेश के बावजूद भी फीस वृद्धि को लेकर ऐसे कॉलेजों पर कोई कार्यवाही नहीं कर पा रही है ।


बाइट :- गौतम नॉटियाल ( यूथ कांग्रेस नेता )

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.