ETV Bharat / state

अंकिता मर्डर केस में कांग्रेस की मांग, VIP का नाम सार्वजनिक करे सरकार, हो CBI जांच

author img

By

Published : Sep 26, 2022, 7:07 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 7:14 PM IST

अंकिता हत्याकांड के लेकर कांग्रेस लगातार सरकार और भाजपा पर हमला कर रही है. कांग्रेस ने अंकिता हत्याकांड की जांच में हिलाहवाली की बात कही है. साथ ही कांग्रेस ने अंकिता हत्याकांड मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.

Congress state president Karan Mahra
कांग्रेस के निशाने पर सरकार और भाजपा

देहरादून: अंकिता मर्डर केस (Ankita murder case) मामले पर जहां एक तरफ देश भर से घटना पर निंदा की जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस भी इस मामले (Congress on Ankita murder case ) में हमलावर है. कांग्रेस ने इस घटना में सरकार और सरकारी तंत्र पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. इस संदर्भ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Congress state president Karan Mahara) ने जांच में हीलाहवाली करने और कई तथ्यों पर काम न करने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा (Congress state president Karan Mahara) ने इस पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच की भी मांग की है. कांग्रेस अध्यक्ष माहरा ने कहा हमारा सीधा आरोप है बिना रजिस्ट्रेशन के रिजॉर्ट कैसे चल रहा था. बार बार सरकार ने इस बारे में अपने बयान बदले हैं. हमारा आरोप है कई रसूखदार लोग लगातार रिजॉर्ट में आ रहे थे, जिसके लिए सबूतों को मिटाया गया है. पुलिस ने रिमांड लेने के लिए कोई एप्लीकेशन क्यों नहीं लगाई? बीजेपी की महिला नेत्रियों ने अभी तक कोई आवाज क्यों नहीं उठाई.

कांग्रेस के निशाने पर सरकार और भाजपा

पढे़ं- त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अंकिता मर्डर केस को बताया हृदय विदारक, बुलडोजर कार्रवाई पर भी खड़े किये सवाल

वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा उत्तराखंड पुलिस बताए वो कौन वीआईपी था, जिसके लिए अंकिता पर दबाव बनाया जा रहा था. जब तक सरकार उस वीआईपी का नाम सार्वजनिक नहीं करेगी, कांग्रेस पूरी कार्रवाई को सही नहीं मानेगी. 24 घंटे के अंदर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को वीआईपी का नाम सार्वजनिक करना पड़ेगा.

उन्होंने कहा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अपराधियों से हाथ क्यों मिलाते नजर आए. पुलिस कस्टडी की जगह ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजकर अपराधियों को बचाने का काम किया गया है. पूरे मामले की सीबीआई से जांच (Demand for CBI inquiry into Ankita murder case) की मांग करते हैं.

Last Updated : Sep 26, 2022, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.