ETV Bharat / state

विकासनगर में वाणिज्य कर विभाग ने पकड़ी 18 लाख रुपए की बीड़ी

author img

By

Published : Aug 28, 2022, 11:09 AM IST

विकासनगर में वाणिज्य कर विभाग ने 18 लाख रुपए की बीड़ी पकड़ी है. मौके पर बीड़ी से संबंधित कोई कागज नहीं मिले. इसके अलावा बीड़ी रुड़की उतरनी थी जो विकासनगर में एक गोदाम में उतारा गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

विकासनगरः देहरादून के विकासनगर के व्यापारी के गोदाम पर वाणिज्य कर विभाग के सचल दल व स्थानीय इकाई द्वारा छापेमारी (Commercial tax department raid on warehouse) की गई. टीम ने गोदाम से एक वाहन को कब्जे में लिया है, वाहन में करीब 18 लाख रुपए की बीड़ी है. जांच के दौरान गोदाम के कर्मचारी बीड़ी से संबंधित कागज नहीं दिखा पाए. इसके बाद टीम ने वाहन को ही जब्त कर कब्जे में ले लिया है.

जानकारी के मुताबिक, गुप्ता एजेंसी मेन बाजार कैनाल रोड स्थित गोदाम में देर रात वाहन से बीड़ी के 100 नग पहुंचे. मुखबिर की सूचना पर वाणिज्य कर विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद मौके पर उक्त वाहन और गोदाम को चेक किया गया तो पाया कि यह बीड़ी कोलकाता से सांई एजेंसी रुड़की के लिए जाना था. लेकिन टैक्स बचाने के लिए यह माल विकासनगर पहुंचाया गया. इस माल को राज्य कर विभाग द्वारा कब्जे में ले लिया गया. जब्त किया गया माल लगभग 18 लाख रुपए का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी जिला अस्पताल में शराबी का हंगामा, कुर्सी टेबल पलटे

ज्वॉइंट कमिश्नर वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी बीपी सिंह ने बताया कि 100 नग बीड़ी कोलकाता से डिस्पैच रुड़की के फर्म साईं एजेंसी के लिए हुई थी. लेकिन माल मौके पर बिना प्रपत्रों के गुप्ता एजेंसी विकास नगर में उतरता पाया गया. वाहन जब्त कर लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.