ऋषिकेश: बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर अपनी पहचान रखने वाले अभिनेता संजय मिश्रा आज ऋषिकेश और लक्ष्मण झूला क्षेत्र पहुंचे. यहां संजय मिश्रा ने सबसे पहले रघुनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. जिसके बाद मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया. इस दौरान तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य ने अभिनेता संजय मिश्रा का स्वागत किया. संजय मिश्रा ने साधु-संतों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद भी लिया. जिसके बाद उन्होंने अपनी माता के साथ लक्ष्मण झूला के गंगा घाट पर स्नान किया.
सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा के ऋषिकेश पहुंचने की सूचना जैसे ही समर्थकों को लगी वह उनकी एक झलक पाने के लिए त्रिवेणी घाट पहुंच गए. जहां संजय मिश्रा ने सबसे पहले रघुनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. जिसके बाद वह मां गंगा का दुग्धाभिषेक करने के लिए चले गए. संजय मिश्रा ने अपने समर्थकों को निराश नहीं किया. उनके साथ खूब फोटो खिंचवाई. उनके साथ बातचीत करते हुए भी संजय मिश्रा नजर आए. जिसके बाद वह अपनी माता के साथ लक्ष्मण झूला क्षेत्र पहुंचे. जहां उन्होंने गंगा स्नान किया.
पढ़ें- उत्तराखंड में फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज, केदारनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन 15 तक बंद, बदरीनाथ में बर्फबारी
इस दौरान खास बातचीत में संजय मिश्रा ने कहा दम लगा के हईशा, फिल्म की शूटिंग के दौरान वह ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र में आए थे. तब से अब तक काफी बदलाव ऋषिकेश और लक्ष्मण झूला क्षेत्र में देखने को मिला है. बॉलीवुड के कई डायरेक्टर उत्तराखंड में अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए आना चाहते हैं. उत्तराखंड की धरती से उन्हें बेहद लगाव है. उनका ससुराल भी पिथौरागढ़ क्षेत्र में है. वह जल्दी ही फिर उत्तराखंड आकर अपना जीवन अधिक से अधिक यहां बिताने की कोशिश करेंगे. जल्द ही उनकी आने वाली फिल्म चल जिंदगी बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. जिसमें काफी मनोरंजन दर्शकों को देखने को मिलेगा. अभिनेता संजय मिश्रा को देखने के लिए प्रशंसकों की काफी भीड़ भी जुटी. हर कोई उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उत्सुक नजर आया. संजय मिश्रा अपने सरल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं.